रंकेश वैष्णव,Barwani. ब्रेक डांस (Breakdance) को खेलों में शामिल किए जाने के बाद खेल एवं युवा कल्याण विभाग (Sports and Youth Welfare Department)द्वारा पहला ऑडिशन इंदौर (Audition Indore) जोन में करवाया गया। इसमें बड़वानी की खुशी कुमावत (Khushi Kumawat) का सिलेक्शन हुआ है। खुशी का सिलेक्शन होने पर उसकी कोरियोग्राफर मीनाक्षी गुप्ता (Choreographer Meenakshi Gupta) और परिजन काफी खुश हैं।
ऐसे हुआ सिलेक्शन
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों के खेलों में प्रतिभाओं के चयन के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। वहीं अब खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ब्रेक डांस को भी शामिल किया गया है। वहीं पेरिस ओलम्पिक-2024 में सम्मिलित ब्रेक डांस प्रतियोगिता के मद्देनजर खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा इंदौर जोन में प्रतिभा चयन स्पर्धा का आयोजन 10 जुलाई को किया गया था। इसमें बड़वानी से 3 लड़कियां खुशी कुमावत, पर्ल पवार (Pearl Pawar) और निकुंज बघेल (Nikunj Baghel) ने हिस्सा लिया था।
दूसरा ऑडिशन भोपाल में होगा
वहीं इस मामले में डांस कोरियोग्राफर मीनाक्षी गुप्ता ने बताया कि इंदौर में हुए ब्रेक डांस ऑडिशन में खुशी कुमावत का चयन हुआ है। अब दूसरा ऑडिशन राजधानी भोपाल (bhopal) में होगा। अगर खुशी का दूसरे ऑडिशन में भी सिलेक्शन हो जाता है तो उसे शासन की तरफ से 2 साल तक एकेडमी में भर्ती कर ट्रेनिंग दी जाएगी।