GWALIOR: वायुसेना कर्मी से जमानत के बदले मांगी रिश्वत, एसपी ने पुलिस वाले को किया निलंबित

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR: वायुसेना कर्मी से जमानत के बदले मांगी रिश्वत, एसपी ने पुलिस वाले को किया निलंबित

GWALIOR News. वायुसेना में कार्यरत एक कर्मचारी के खिलाफ दर्ज दहेज प्रताड़ना के जमानतीय मामले में पन्द्रह हजार रुपये की राशि जमानत देने के बदले मांगने की शिकायत के बाद एसएसपी ने एक पुलिस कर्मचारी को निलंबित कर विभागीय जांच बिठाने के आदेश दे दिए।

 मामला शहर के महाराजपुरा थाना इलाके का है। इस क्षेत्र में स्थित वायुसेना के एयरबेस सेंटर में कार्यरत वायु सेना कर्मी से हवलदार भिखारीलाल ने  15 हजार रुपए की मांग की थी। वायुसेनाकर्मी पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज हुआ था, उसे थाने से ही जमानत दी जानी थी। इसके बावजूद उसने इसके एवज में  उसने रुपए मांगे। इसकी शिकायत वायुसेनाकर्मी ने की। इसकी पड़ताल की तो रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई, इसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया। एसएसपी अमित सांघी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहाकि मामले की विभागीय जांच भी कराई जाएगी।



फरार निरीक्षक पर इनाम घोषित करने की तैयारी



 उधर एक युवक से अनैतिक कृत्य करने वाले निरीक्षक पर इनाम घोषित करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए प्रतिवेदन एसएसपी कार्यालय पहुंच गया है। एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि  युवक को नौकरी दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले लोकायुक्त कार्यवाहक निरीक्षक सुरेंद्र सिंह यादव की गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित करने की तैयारी कर ली है


Air Force bail जमानत police पुलिस staff कर्मचारी SSP एसएसपी दहेज प्रताड़ना Dowry Torture वायुसेना