पटवारी ने घर के बाहर ली 50 हजार की रिश्वत ,लोकायुक्त टीम ने हाफ पैंट- बनियान में ही दबोच लिया

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
पटवारी ने घर के बाहर ली 50 हजार की रिश्वत ,लोकायुक्त टीम ने हाफ पैंट- बनियान में ही दबोच लिया

सुनील शर्मा ,BHIND.ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने भिंड के भजपुरा इलाके में पदस्थ पटवारी मेवाराम शर्मा को पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, आरोपी पटवारी ने फरियादी को घर पर ही बुलाया और पैसे ले लिए। पुलिस ने जब उसे दबोचा तब वह अंडरवियर और बनियान पहने हुए था।  लोकायुक्त उसे गिरफ्तार कर सिटी कोतवाली लेकर आ गयी।  गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही भिंड में लोकायुक्त ने बिजली कंपनी के एक इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए दबोचा था। 





नामांतरण के लिए मांगे दो लाख सौदा 40 हजार में पटा 





लोकायुक्त टीम द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार पटवारी मेवाराम  द्वारा अजय जयंत नाम के युवक से प्लाट नामांतरण के मामले में दबाव बनाकर रुपयों की मांग की जा रही थी, जिसकी शिकायत पीड़ित युवक ने लोकायुक्त कार्यालय ग्वालियर में की थी  , पीड़ित अजय जयंत ने बताया कि भजपुरा में उसके नाना ससुर का प्लॉट था, जिसका नामांतरण होना था, लेकिन भजपुरा हल्का नंबर 22 पर पदस्थ पटवारी मेवाराम शर्मा द्वारा अपना काम करने की जगह पिछले डेढ़ महीने से टालमटोली जा रही थी,जब बार-बार उनसे पूछा गया तो उन्होंने दो लाख रुपए की रिश्वत की मांग की, लेकिन पीड़ित ने जब उनसे अपनी माली हालत का हवाला दिया तो एक लाख 40 हज़ार रुपये में बात सेटल हुई, और आरोपी पटवारी ने पैसा तीन किस्तों में देने की बात कही, पीड़ित ने बताया कि वह पहले 20 हजार रूपये पटवारी को दे चुका था, पटवारी की मांग से परेशान होकर पीड़ित अजय जयंत ने अपने मित्र की सलाह पर ग्वालियर लोकायुक्त से संपर्क किया और शुक्रवार सुबह पचास हजार रुपए देने के दौरान आरोपी को ट्रेप  कराने में मदद की.





ऐसे बिछाया लोकायुक्त ने जाल 





 कार्रवाई करने ग्वालियर से पहुंची लोकायुक्त टीम ने बताया कि 17 अक्टूबर को पीड़ित अजय जयंत ने हल्का पटवारी मेवाराम शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार और रिश्वत की मांग किए जाने की शिकायत की थी, जिसके बाद शिकायत का सत्यापन कराने के लिए लोकायुक्त पुलिस का एक कर्मचारी फरियादी अजय जयंत के साथ पहचान छिपाकर आरोपी पटवारी से मिला, जहां दोनों के बीच हुए पैसे के लेनदेन की बातचीत को टेप रिकॉर्डर की मदद से रिकॉर्ड किया गया, शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त टीम ने उक्त पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर शुक्रवार सुबह 9बजे टीम भिंड के भारौली रोड बाईपास स्थित आरोपी के घर के बाहर दबिश देकर लोकायुक्त पुलिस ने पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया,जब आरोपी के हाथ धुलवाए गए तो नोटो पर लगे केमिकल की वजह से पानी का रंग लाल हो गया.आरोपी को ट्रैप करने के बाद लोकायुक्त पुलिस सीधा पटवारी को लेकर सिटी कोतवाली थाने पहुंची जहां कार्रवाई जारी है।



Bribery Patwari caught in Bhind Lokayukta team arrested Patwari red handed while taking bribe of 50 thousand rupees Patwari trapped in Lokayukta trap in Bhind Lokayukta team arrested corrupt Patwari भिंड में धरा गया रिश्वतखोर पटवारी लोकायुक्त टीम ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पटवारी को किया गिरफ्तार भिंड में लोकायुक्त के ट्रैप में फंसा पटवारी लोकायुक्त टीम ने भ्रष्ट पटवारी को किया गिरफ्तार