DAMOH:दमोह में रिश्वतखोर रेलवे अधिकारी-कर्मचारी हुए ट्रेप, पमरे की विजलेंस टीम की कार्रवाई

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
DAMOH:दमोह में रिश्वतखोर रेलवे अधिकारी-कर्मचारी हुए ट्रेप, पमरे की विजलेंस टीम की कार्रवाई

Damoh. पश्चिम मध्य रेलवे की विजलेंस टीम ने शनिवार को दमोह में रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ एस के मंडल और ट्रॅाली मैन घुमन सिंह को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। यह कार्रवाई छिटपुट काम के लिए रिश्वत मांगे जाने की शिकायत पर की गई। अधिकारी अपने मातहत कर्मी की उसके सुविधानुसार ड्यूटी लगाने के एवज में रिश्वत मांग रहा था। 





रिश्वत लेने ट्रॉली मैन को भेजा




इस शिकायत पर विजिलेंस की टीम को जांच के निर्देश दिए गए थे। प्रारंभिक जांच में शिकायत सही पाए जाने पर टीम ने रिश्वतखोर अधिकारी के लिए ट्रेप बिछाया। जैसे ही ट्रॉली मैन रिश्वत में मिली रकम लेकर इंजीनियर के पास पहुंचा, पीछे से विजलेंस की टीम भी पहुंच गई। रिश्वत की रकम को जब्त कर लिया गया है। पूछताछ में यह पता चला है कि संबंधित कर्मचारी से इंजीनियर पहले भी मनपसंद ड्यूटी प्रदान करने के एवज में 5 हजार की रिश्वत ले चुका था।


damoh VIJLENCE RAILWAY Jabalpur एस के मंडल ट्रॅाली मैन सीनियर सेक्शन इंजीनियर विजलेंस टीम Damoh News western central railway दमोह पश्चिम मध्य रेलवे