SHIVPURI. खनियाधाना (Khaniyadhana) में लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने छापामार कार्रवाई (Raid action) करते हुए तहसीलदार (Tahsildar) को 1 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है...मामला बरसोला ग्राम पंचायत का है....यहां सरपंच का चुनाव जीते उमाशंकर लोधी से जीत का प्रमाण पत्र (Certificate) देने के बदले तहसीलदार ने 3 लाख रूपए रिश्वत (Bribe) देने की डिमांड की....इसके बाद उमाशंकर लोधी (Umashankar Lodhi) ने तहसीलदार से डेढ़ लाख रुपए में डील फिक्स कर ली...इस डील के मुताबिक 50 हजार रुपए पहली किश्त दे दी गई...और आज 1 लाख की राशि देनी थी....वहीं लोकायुक्त प्रभारी का कहना है कि उन्हें जीत का प्रमाण पत्र देने के बदले तहसीलदार के रिश्वत लेने की शिकायत (Complaint) मिली थी...इस पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त ने तहसीलदार को 1 लाख रूपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार (Arrest) किया...फिलहाल रिश्वतखोर तहसीलदार पर मामला (Case) दर्ज कर लिया गया है....