अशोकनगर. प्रदेश सरकार में PHE राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव का फोन अधिकारी नहीं उठाते हैं। यादव ने अपना दर्द अशोकनगर के प्रभारी मंत्री और ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के सामने बयां किया। उन्होंने बताया कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी S.E. राजेश सक्सेना उनका फोन ही नहीं उठाते। मीटिंग में राजेश सक्सेना भी मौजूद थे। जिसके बाद तोमर ने SE सक्सेना को जमकर फटकार लगाई।
36 बार कॉल लिया: इस दौरान मंत्री बोले कि मैं तीन दिन से फोन लगा रहा हूं लेकिन आप फोन नहीं उठाते। अब आप से बात कराने के लिए एक आदमी अलग से रखना पड़ेगा। मैंने आपको 36 कॉल किए मगर आप ने फोन नहीं उठाया। उसके बाद मिस्ड कॉल देखकर भी कॉल बैक नहीं किया। इसके बाद राजेश सक्सेना ने माफी मांगी, लेकिन वे अपना फोन चेक करवाने मंत्री के पास पहुंच गए।
अशोकनगर कलेक्टर कार्यालय में, ग्रामीणों की लाइट की समस्याओं को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक की। इस दौरान बैठक में अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कटौती नहीं करने को निर्देश दिए। pic.twitter.com/Agg6CShxq6
— Brajendra Singh Yadav (@Raobrijendra1) February 26, 2022
गांवों की लाइट काटी जाने का विरोध: यादव ने तोमर को बताया कि किसानों की फसल खराब हो गई। उनके पास जहर खाने के लिए भी पैसा नहीं है। इसके बाद भी बिलों की वसूली की जा रही है। बिल नहीं भरने वाले लोगों की लाइट काटी जा रही है। मैं बिजली कंपनी वालों से तो कुछ नहीं कहूंगा। आप इस विभाग के मंत्री है। गांवों की लाइट कटवाना तुरंत बंद करवाइए।