अविनाश तिवारी, REWA. रीवा की शासकीय कन्या पाठशाला सुदर्शन कुमारी और घोघर विद्यालय से सनसनीखेज मामला सामने आया है। छात्राओं को वितरित किए जाने वाली साइकिलों में खराबी पाई गई है जिसके बाद मामले पर कलेक्टर ने जांच के आदेश देते हुए कार्रवाई की बात कही है। बताया जा रहा है कि आज सरकार के द्वारा वितरित की जाने वाली साइकिलें छात्राओं को दी गई हैं। मगर वितरित की गई तमाम साइकिल टूटी-फूटी स्थिति में थीं जिसकी वजह से सभी छात्राएं 3 से 4 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके साइकिल लेकर स्कूल पहुंची है।
कलेक्टर ने दिया जांच का आश्वासन
मध्यप्रदेश सरकार ने रीवा में मार्तंड क्रमांक एक विद्यालय में साइकिल वितरण का कार्यक्रम रखा गया था। जहां से साइकिल मिलने के बाद शासकीय कन्या पाठशाला सुदर्शन कुमारी और घोघर विद्यालय की छात्राएं अपने-अपने स्कूल पहुंचीं लेकिन जो साइकिलें छात्राओं को दी गई थी वो बिल्कुल टूटी-फूटी स्थिति में थीं। इस वजह से छात्राएं पैदल चलकर हाथ में साइकिल लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। कलेक्टर ने जांच का आश्वासन दिया।
योजनाओं को पलीता लगाते अफसर
मध्यप्रदेश सरकार की सर्व शिक्षा अभियान योजना के तहत सब पढ़ें सब बढ़ें ध्येय को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए सरकार के द्वारा विद्यालयों में तमाम सुविधाओं की व्यवस्था कराई जाती हैं लेकिन शासन की योजनाओं को पलीता लगाते अफसर हर बार गुणवत्ता विहीन कार्य करके प्रशासनिक व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर देते हैं।