/sootr/media/post_banners/d19c27ebc7217ce4b07813617108c4eb6e49c3b4fa38f7b918d3eb713364dfad.jpg)
सीहोर(Sehore) की आष्टा तहसील(tehsil) से हैरान करने वाली खबर आई है...जहां पर भाई(Brother) ने मां के साथ मिलकर अपने बड़े भाई(Brother) पर जानलेवा(Murderous Assault) हमला कर दिया...हमले में बड़ा भाई(Brother) गंभीर रुप से घायल हो गया..मामला जिले के भुपोड गांव का है..जहां पर विक्रम(Vikram) ओर मनोज( Manoj) दोनों सगे भाई(Brother) है...इन दोनों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है...इसी दौरान गुरुवार को मनोज मां के साथ खेत पर पहुंचा...इस दौरान खेत की जुताई करने को लेकर दोनों भाईयों में कहासुनी होने लगी...कुछ ही देर में दोनों के बीच मारपीट होने लगी...इसी दौरान मनोज ने विक्रम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया...गंभीर हालत में विक्रम को अस्पताल में भर्ती कराया गया..विक्रम की पत्नी का आरोप है कि...पुलिस ने मामूली धाराओं में केस दर्ज कर मामले को रफादफा करने की कोशिश कर रही है...
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us