GWALIOR :सब्जी लेने मंडी गए देवर -भाभी को घेरकर पीटा, देवर को चाकू मारा ,वीडियो वायरल

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR :सब्जी लेने मंडी गए देवर -भाभी को घेरकर पीटा, देवर को चाकू मारा ,वीडियो वायरल

GWALIOR.  ग्वालियर के बिरला नगर सब्जी मंडी में गाड़ी पार्क करने को लेकर हुए विवाद में स्टैंड पर काम करने वाले कर्मचारियों ने एक व्यक्ति के साथ निर्मम तरीके से मारपीट की है ।इतना ही नहीं स्टैंड पर मौजूद लोगों ने इस युवक पर  कातिलाना हमला कर उसे चाकू भी घोंप दिए ।घटना का वीडियो वायरल हो रहा है यह वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



ये हुई घटना

उप नगर ग्वालियर के  बिरला नगर में पुल के नीचे स्थित सब्जी मंडी में यह व्यक्ति अपनी भाभी के साथ सब्जी खरीदने गया था। यहां उसका स्टैंड पर खड़े लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा कि उसके साथ पार्किंग स्टैंड के लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। कुछ लोगों ने पिट रहे व्यक्ति के पेट में चाकू भौंक दिया जिससे वहां सनसनी फैल गई। पुलिस ने इस मामले में हत्या की कोशिश का मामला दर्ज करते हुए हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।


ग्वालियर viral Gwalior विवाद वीडियो कर्मचारियों employees मारपीट Controversy assault वायरल video