GWALIOR: नकली सोने की चूड़ियां लेकर आया,असली ज्वेलरी चुराकर चलता बना

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR: नकली सोने की चूड़ियां लेकर आया,असली ज्वेलरी चुराकर चलता बना

GWALIOR. एक युवक सुनार की दुकान पर पहुंचा । उसने जेब से निकालकर चूड़ियां दीं । बोला ,सोने की इन चूड़ियों में लाख भर दो । वह लाख भरने में व्यस्त हो गया तो मौका ताड़कर वह गायब हो गया। सुनार जब काम से फ्री हुआ तो शोकेस देखा। उसमे से सोने के कई गहने गायब थी । जब चूड़ियाँ देखीं तो पता चला कि ठग नकली चूड़ियां छोड़ गया है ।

 

     सीएसपी प्रमोद शाक्य ने बताया कि उपनगर ग्वालियर में ज्वेलरी शाप चलाने वाले भगत सोनी की दुकान पर एक युवक आया था। वह युवक चूड़ियां लेकर आया था। वह बोला कि चूड़ियों में लाख और नग लगवाना है। नग लगवाने की कहकर उसने चूड़ियां सुनार को थमा दीं। इसके बाद सराफा कारोबारी चूड़ियों में नग लगवाने लगे, तभी उसने शोकेस में रखे गहने चोरी कर लिए। इसके बाद यहां से भाग गया। जब कारोबारी की नजर पड़ी तब गहने गायब मिले। इसके बाद उन्होंने जब चूड़ियों की जांच कराई तो यह भी नकली निकली। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। ग्वालियर थाना पुलिस ने इस मामले में एफआइआर दर्ज कर ली है। सीएसपी ग्वालियर प्रमोद शाक्य का कहना है कि  आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे पुलिस खंगाल रही है, जिससे आरोपित तक पहुंचा जा सके। चोरी गई सोने की अंगूठियों और पेंडल की कीमत लगभग एक लाख बताई गई है।


ग्वालियर FIR ज्वेलरी CSP Gwalior Thug एफआइआर सीसीटीवी सराफा कारोबारी CCTV सीएसपी Jewellery ठग Bullion dealer