New Update
/sootr/media/post_banners/7cef91d397e3de0f4c0aea660dae6d9a56f2b85423427f596c00e187e8ca50b3.jpg)
इंदौर. यहां भंवरकुआं इलाके में बने एक होटल 25 अवर्स (25 Hours) को प्रशासन ने तोड़ दिया। 8 अप्रैल को नगर निगम अमला जेसीबी, बुलडोजर और कर्मचारियों के साथ होटल पहुंचा। प्रशासन का आरोप है कि होटल का निर्माण अवैध रूप से किया गया है। उधर, होटल मालिक मनदीप सिंह भाटिया का कहना है कि बिना नोटिस दिए कार्रवाई की गई।