भोपाल. राजधानी के ऐशबाग स्टेडियम के पास खटीक मोहल्ले में फायरिंग की वारदात सामने आई थी। 29 मार्च को पुलिस और नगर निगम की टीम ने आरोपी के घर कार्रवाई की। यहां टीम ने फायरिंग करने वालों के घर की दीवारें तोड़ी। मकान का टीनशेड हटाया। इस दौरान घर की महिलाओं के साथ प्रशासन की टीम का विवाद भी हुआ। हालांकि, हंगामे के बीच ही मकान ढहाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस अमला मौजूद रहा।
ये है पूरा मामला: 25 मार्च को ऐशबाग इलाके में बच्चों के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ जमकर मारपीट की। विवाद में ब्यावरा से रिश्तेदारी में आई एक महिला भी घायल हुई। महिला को देखने जब ब्यावरा से परिजन पहुंचे, तो विवाद बढ़ गया। दरअसल, परिजन सड़क पर इकट्ठा हो रहे थे। यह देख दूसरे पक्ष ने फर्स्ट फ्लोर से फायरिंग कर दी। करीब चार फायर हुए।
घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। विवाद में करीब 6 लोग जख्मी हुए थे। सभी का जहांगीराबाद स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। विवाद के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस बल भी पहुंचा था। घायल पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने दो दिन पूर्व हुए विवाद को गंभीरता से नहीं लिया। महिला के सिर पर बोतल से हमला होने के बाद भी साधारण धाराओं में केस दर्ज किया गया।
भोपाल में खुलेआम गोलीबारी
भोपाल में बच्चों के विवाद में बड़े भी कूदे
घरों से खींचकर मारपीट, गोलियां भी चलीं#MadhyaPradesh #Bhopal @BhopalPolice pic.twitter.com/lpGDYAkYOf
— TheSootr (@TheSootr) March 28, 2022
कार्रवाई में SDM जमील खान, ACP जहांगीराबाद अभिनय विश्वकर्मा, ACP हबीबगंज वीरेंद्र कुमार मिश्रा, भोपाल नगर निगम अतिक्रमण अधिकारी कमर साकिब, बिल्डिंग परमिशन शाखा के अहिरवार, क्षेत्रीय अतिक्रमण प्रभारी नासिर खान, थाना प्रभारी अशोका गार्डन आलोक श्रीवास्तव, थाना प्रभारी ऐशबाग मनीष राज भदोरिया, थाना प्रभारी बजरिया उमेश यादव सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल व निगम अमला उपस्थित रहा।