दिन में कॉलेज में रैगिंग ली रात को रैगिंग लेने वालों के घर पर कर दी गोलियों की बरसात

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
दिन में कॉलेज में रैगिंग ली रात को रैगिंग लेने वालों के घर पर कर दी गोलियों की बरसात

GWALIOR.बड़े एमएलबी कॉलेज में रैगिंग लेने का विवाद ने विस्फोटक रूप ले लिया। दिन में कॉलेज में रैगिंग लेने के नाम पर एक स्टूडेंट की मारपीट और उठक -बैठक लगवाने की घटना के बाद रात को रैगिंग का शिकार छात्र अपने हथियारबंद दोस्तों को साथ में लेकर रैगिंग लेने वाले एक छात्र के घर पहुँच गया और अपने साथियों के साथ उसके घर पर जमकर फायरिंग की। इस घटना  के बाद पूरे इलाके में दहशत और तनाव  का माहौल हो गया।  बाद में पुलिस ने घटनास्थल से खाली कारतूस के खोखे बरामद कर आरोपी हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया। 



ये रहा घटनाक्रम 



 रात को चार बदमाशों ने माधव गंज थाना क्षेत्र के बालाजीपुरम शंकर चौक पर एक घर के बाहर जमकर हंगामा किया। घर मालिक पर जान से मारने की नियत से अंधाधुंध फायरिंग भी कर दी. अचानक जबरदस्त फायरिंग होने से इलाके में भगदड़ मच गयी और लोगों की समझ ही नहीं आया कि माजरा क्या है। गनीमत यह रही की फायरिंग की घटना में एक युवक बाल-बाल बच गया इसके बाद घटना की जानकारी माधव गंज थाने में दी गई और पुलिस ने देर रात इस घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों पर हत्या का प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है देर रात हुई इस घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं जिसमें आरोपी फरियादी के घर आते और जाते साफ देखे जा सकते हैं।



सीसीटीवी से हुयी हमलावरों की पहचान 



घटना की सूचना मिलने पर जब पुलिस पहुँची तो देखा कि बदमाशों ने गोलियों से एक मकान के कांच तोड़ डाले है और हर जगह कांच ही कांच बिखरे पड़े है और अनेक चली ही कारतूस के खोखे भी पड़े हैं पुलिस ने इन खोखों को जप्त कर सोनू यादव और विक्रम तोमर, राजा यादव और वीर सिंह तोमर के खिलाफ हत्या का प्रयास और फायरिंग कर दहशत फैलाने जैसी धाराओं में केस दर्ज किया है।  पुलिस ने आरोपियों के घर दबिश भी दी लेकिन वे घर से गायब मिले। 



दिन में कॉलेज में हुआ था झगड़ा 



पुलिस के अनुसार इस झगडे की शुरुआत संभाग के सबसे बड़े शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय से दोपहर में हुई थी। दिन में शिकायत के गयी थी कि कुछ सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों की रैगिंग लेने के नाम पर उठक बैठक लगवाई ,उन्हें पीटा लेकिन तब तक सूचना पाकर पुलिस पहुँची तो आरोपी अपनी बाइक छोड़कर भाग निकले। इस मामले में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र विक्रम तोमर ने मनोज गुर्जर और संजीव गुर्जर के खिलाफ शिकायत की थी। इस मामले को कॉलेज के प्राचार्य ने एंटी रैगिंग कमेटी को भी सौंप दिया था। 



फरियादी रात को खुद ही अपराधी बन गया 



पुलिस के अनुसार दिन में  रैगिंग की शिकायत करने वाला छात्र विक्रम तोमर अपने दो और साथियों को लेकर मनोज गुर्जर के घर पहुंच गया।  ये सब पिस्टल और कट्टे आदि हथियारों से लैस थे और वहां पहुँचते ही सड़क से सीधे उसके घर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। मनोज ने जैसे -तैसे अपनी जान बचाई। अब पुलिस ने मनोज की तरफ से एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 



छात्र भयभीत 



इस घटना के बाद से  एमएलबी कॉलेज के छात्रों में भय व्याप्त हो गया है कि कहीं यह विवाद गैंगवार में तब्दील न हो जाए हालाँकि पुलिस और कॉलेज प्रशासन इस मामले में कड़ी कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं। 




एमएलबी कॉलेज ग्वालियर रैगिंग crime in gwalior firing mlb college Gwalior ragging ग्वालियर में अपराध फायरिंग
Advertisment