अधिकारी की दबंगई, ड्राइवर के नाम से सिम खरीदकर CM हेल्पलाइन में की झूठी शिकायतें

author-image
एडिट
New Update
अधिकारी की दबंगई, ड्राइवर के नाम से सिम खरीदकर CM हेल्पलाइन में की झूठी शिकायतें

डिंडोरी. मध्यप्रदेश के डिंडोरी में एसपी से जिला जनसंपर्क अधिकारी की शिकायत की गई है। जनसंपर्क अधिकारी कमल किशोर मरावी के पूर्व ड्राइवर ने शिकायत करते हुए कहा है कि अधिकारी ने उसके नाम के कागजों से सिम खरीदी है। अब वह इस सिम से सीएम हेल्पलाइन पर झूठी शिकायतें कर रहे हैं। पुलिस से कई बार लिखित में शिकायत की है लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है।


— Vijay Tiwari (@vk953) March 30, 2022

 



ये है पूरा मामला: शिकायतकर्ता सुखदेव मरावी निवासी धवा डोंगरी का कहना है कि वो पहले जिला आरोपी जनसंपर्क अधिकारी की गाड़ी चलाता था। उस समय जनसंपर्क अधिकारी ने मुझसे मेरे कागजात मांगे थे। मैंने उन्हें आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो दिए थे। उन्होंने मुझे बिना बताए इन्हीं कागजों पर सिम खरीद ली। इस सिम से वे सीएम हेल्पलाइन में झूठी शिकायत दर्ज करा रहे थे। झूठी शिकायत होने के कारण पुलिस मुझे परेशान कर रही है। इसकी शिकायत मैंने समनापुर, गाड़ासरई और डिंडोरी थाने में दर्ज कराई थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। 



पूर्व विधायक ने की कार्रवाई की मांग: ड्राइवर सुखदेव मरावी डिंडोरी पूर्व विधायक धरम सिंह मसराम के साथ एसपी ऑफिस पहुंचे। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच एसडीओपी डिंडोरी रवि प्रकाश को सौंपी है। वहीं, इस मामले में जब जनसंपर्क अधिकारी कमल किशोर मरावी से बात की गई तो उनका कहना है कि मेरे खिलाफ कुछ लोग साजिश कर रहे हैं। ड्राइवर को बरगलाया जा रहा है, इसलिए वो शिकायत कर रहा है। इस मामले में पूर्व विधायक धरम सिंह मसराम का कहना है कि ऐसे लोक सेवक जो धोखाधड़ी करते हैं, उनके खिलाफ पुलिस को वैधानिक कार्रवाई करनी चाहिए।


CM Helpline सीएम हेल्पलाइन SP एसपी DINDORI डिंडौरी Public Relations Officer False Complaints Sukhdev Maravi Dharam Singh Masram Kamal Kishore Maravi जनसंपर्क अधिकारी झूठी शिकायतें सुखदेव मरावी धरम सिंह मसराम कमल किशोर मरावी