JABALPUR:नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में बंपर मतदान के आसार, 1 बजे तक डाले गए 60 फीसद वोट

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में बंपर मतदान के आसार, 1 बजे तक डाले गए 60 फीसद वोट

Jabalpur. नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में शामिल जबलपुर जिले के चारों नगरीय निकायों नगर परिषद कटंगी, मझौली, पाटन और शहपुरा में मतदान शांति पूर्ण ढंग से जारी है । चारों नगरीय निकायों में सुबह 1 बजे तक लगभग 60 प्रतिशत मतदान हो चुका था । शहपुरा के मतदान केंद्र क्रमांक 9 में 90 वर्षीय रामकुमारी बाई ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया वहीं पाटन के एक मतदान करने आये दिव्यांग व्यक्ति को मतदान केंद्र पर ट्राइसिकल उपलब्ध कराई गई ।





नगर परिषद पाटन के सामुदायिक भवन बरगी कॉलोनी स्थित मतदान केंद्र  में सुबह से ही मतदाता लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे । इस मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है । इसकी आकर्षक साज सज्जा की गई है । प्रवेश द्वार को रंग.बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया है, यहाँ कालीन बिछाई गई है तथा मतदान केंद्र परिसर में पंडाल लगाकर मतदाताओं के लिये बैठने की आरामदेह व्यवस्था भी की गई है ।

 


Jabalpur News Jabalpur जबलपुर जबलपुर न्यूज़ election नगरीय निकाय चुनाव पाटन NIKAY CHUNAV शहपुरा polling 2nd FAZE नगर परिषद कटंगी