मध्य प्रदेश में BIS में 337 पोस्ट पर रिक्रूटमेंट शुरू, जानें डिटेल्स और प्रोसेस

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश में BIS में 337 पोस्ट पर रिक्रूटमेंट शुरू, जानें डिटेल्स और प्रोसेस

Bhopal. ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) में नौकरी का बेहतरीन मौका है। दरअसल BIS ने स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO), जूनियर सेक्रेटरिएट असिस्टेंट (JSA), पर्सनल असिस्टेंट, सीनियर टेक्नीशियन और असिस्टेंट समेत 337 पदों पर वैकेंसी निकाली है। परीक्षा में कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा (Written Exam) के जरिए किया जाएगा।





कब तक कर सकते है आवेदन





कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 19 अप्रैल-9 मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्र 27-56 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स द्वारा निकाली गई अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग आयु सीमा है। असिस्टेंट डायरेक्टर की पोस्ट के लिए आवेदन फीस 800 रुपए, जबकि बाकी अन्य पदों के लिए 500 रुपए है।





जानें वैकेंसी डिटेल 





ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) में निकली वैकेंसी के तहत लीगल डायरेक्टर में 1 पद, असिस्टेंट डायरेक्टर के 3, निजी सहायक के 28, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के 47 पद, असिस्टेंट की 2 पोस्ट, स्टेनोग्राफर के 2 पद, सीनियर सचिवालय सहायक के 100 और टेकीनिकल असिस्टेंट की 47 पोस्ट शामिल है।







 



स्टेनोग्राफर पर्सनल असिस्टेंट जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर Jobs जॉब personal Assistant Junior Secretariat Assistant assistant section officer Bureau of Indian Standars STENOGRAPHER ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स