बुरहानपुर। यहां आदिवासियों के इकट्टा होकर वन विभाग के से ट्रैक्टर छुड़ाने का मामला सामने आया है। दरअसल 4 महीने पहले ट्रैक्टर से हुई दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर जब्त कर लिया गया था, कोर्ट के ट्रैक्टर वापस करने के आदेश के बाद भी विभाग आदिवासियों को ट्रैक्टर वापस नहीं दे रहा था।ट्रैक्टर में आगे की तरफ टायर नहीं थे। पीछे के टायर भी पंक्चर ही थे, जो निकलने की हालत में ही थे। इसके बाद करीबन 100 गांव वाले वन विभाग के डिपो पहुंचे और पहले तो ट्रैक्टर को चालू किया और दूसरी गाड़ी से खींच लिया। इसके बाद पुलिस ने करीब 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
4 महीने पहले हुई थी दुर्घटना
बुरहानपुर के डवालीकला गांव के प्रेमसिंह से करीबन 4 महीने पहले नए ट्रैक्टर से दुर्घटना हो गई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। दुर्घटना वन परिक्षेत्र में हुई थी इसलिए ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है।
कोर्ट दे चुका था ट्रैक्टर देने के आदेश
प्रेमसिंह ने बताया कि मामले का राजीनाम हो गया था जिसमें मृतक के परिजन को 3 लाख रुपए दे दिए गए थे। इसके बाद कोर्ट ने प्रेमसिंह को ट्रैक्टर देने की बात भी कही थी इसके बावजूद उसे ट्रैक्टर नहीं दिया गया।
ट्रैक्टर चलाने का वीडियो वायरल
ट्रैक्टर को खींचते हुए रास्ते भर नारेबाजी भी करते रहे। ट्रैक्टर को वन विभाग ने इसे वन मंडल के रेणुका डिपो पर रखवा दिया। कुछ दूर चलकर ट्रैक्टर बंद हो गया, तो दूसरी गाड़ी की मदद से खींचकर ले गए। इस बीच पूरे बाजार आदिवासी नारेबाजी करते रहे। ट्रैक्टर सड़क पर लहराते हुए देख कर लोग भी हैरान रह गए।