ग्वालियर. जिले (Gwalior Car fire) में एक कार मालिक ने खुद की जायलो (Mahindra Xylo) कार जला दी। उसने कार किस्तों पर खरीदी थी। जब कार मालिक किस्तें नहीं चुका पाया तो फाइनेंस कंपनी (Finance Company) की रिकवरी टीम कार उठाने पहुंची। इससे कार मालिक को गुस्सा आ गया और उसने पेट्रोल डालकर कार को जला (Fire own Car) दिया। घटना गोला का थाना भिंड रोड की है। इसका का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है।
बोला- अब ले जाकर दिखा
पुलिस कार मालिक की तलाश कर जा रही है। जानकारी के मुताबिक, व्यक्ति ने एक फाइनेंस कंपनी से कार फाइनेंस कराई थी। लेकिन उसने गाड़ी की एक किश्त भी नहीं भरी थी। इस कारण फाइनेंस कंपनी की रिकवरी टीम बुधवार, 10 नवंबर को कार लेने के लिए पहुंची थी। इससे कार मालिक गुस्से से आग बबूला हो गया। उसने बोतल से पेट्रोल निकाला और गाड़ी पर डालना शुरू कर दिया। उसने कहा कि अब ले जाकर दिखा कार और आग लगा दी। नंबर प्लेट टूटी होने के कारण गाड़ी का सिर्फ इतना नंबर ही (MP07 TA-12) दिख पा रहा है।