दीवाली पर हर कोई घर पहुँचने को आतुर , ग्वालियर स्टेशन पर भीड़ कई गुना बढ़ी ,लगानी पड़ी ज्यादा फ़ोर्स

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
दीवाली पर हर कोई घर पहुँचने को आतुर , ग्वालियर स्टेशन पर भीड़ कई गुना बढ़ी ,लगानी पड़ी ज्यादा फ़ोर्स

GWALIOR. दीपावली के त्यौहार के चलते ग्वालियर में ट्रेनों और बसों में यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ट्रेनों में तो हाल यह है कि किसी भी ट्रेन में रिजर्वेशन मिलना मुश्किल हो गया है मेट्रो सिटी, खास कर दिल्ली, बेंगलौर ,हैदरावाद ,पुणे और भोपाल की ओर से आने वाली ट्रेनों में सबसे अधिक भीड़ है। हालत ये है कि स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने रेलवे पुलिस द्वारा विशेष बल तैनात करना पड़ रहा है।



ट्रेनों में नो रूम 



त्योहार से पहले ही मेट्रो सिटी बेंगलूरू, मुंबई, दिल्ली सहित अन्य शहरों से आने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। ग्वालियर से जाने वाले यात्रियों की तुलना में आने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा है। 23 अक्टूबर को मुंबई से आने वाली मंगला व पंजाब मेल में नो रूम लिखकर आ रहा है। जबकि मुंबई राजधानी एक्सप्रेस में लंबी वेटिंग का टिकट यात्रियों को मिल रहा है।इसके अलावा जबलपुर से आने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस, नांदेड़ से सचखंड एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ से आने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ आ रही है। जनरल का टिकट लेकर चलने वाले यात्री जगह नहीं मिलने के कारण स्लीपर कोच में सफर कर रहे हैं। स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ इतनी है कि प्लेटफार्म पर पांव रखने की भी जगह नहीं मिल रही है। 



सीट को लेकर  हो रहे हैं झगडे 



ट्रेनों में बड़ी संख्या में लोग आरक्षित आ रहे हैं।  जीआरपी के अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन में बैठने को लेकर यात्रियों में बहुत झगडे और विवाद हो रहे हैं। चूंकि त्यौहार का समय है इसलिए जीआरपी और आरपीएफ के जवान दोनों पक्षों को समझाकर शांत करने की कोशिश कर रहे है ताकि वे अपने घर त्यौहार मनाने पहुँच सकें। 



लौटने के लिए भी लम्बी वेटिंग 



अभी तो आने वाले यात्रियों की भीड़ है लेकिन ये हालात अभी कुछ दिन रहने वाली है क्योंकि 

 दीपावली के बाद ग्वालियर से बेंगलुरु, इंदौर, दिल्ली व भोपाल जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग का टिकट मिल रहा है। 


Train and bus full on Diwali due to festival crowd increased at station force increased at Gwalior railway station crowd of passengers in Gwalior दीवाली पर ट्रेन और बस फुल त्यौहार के कारण स्टेशन पर बढ़ी भीड़ ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर फ़ोर्स बढ़ा ग्वालियर में यात्रियों की भीड़