रीवा में बड़ा हादसा: सवारियों से भरी बस 50 फीट गहरी खाई में गिरी, 20 से ज्यादा लोग घायल

author-image
एडिट
New Update
रीवा में बड़ा हादसा: सवारियों से भरी बस 50 फीट गहरी खाई में गिरी, 20 से ज्यादा लोग घायल

27 अक्टूबर को रीवा (Rewa) में बड़ा बस हादसा हुआ है। यहां सीधी से सतना (Sidhi-Satna) जा रही एक यात्री बस रीवा में दुर्घटना (Accident) का शिकार हो गई। बस (MP 19 P1092) अनियंत्रित होकर गोविंदगढ थाना इलाके के छुहिया घाटी स्थित हनुमान मंदिर के पास खाई में गिर गई। जानकारी के मुताबिक, खाई 40-50 फीट गहरी थी। इस हादसे में 2 महिला समेत 20-25 लोग घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, बताया जा रहा है कि बस परिहार ट्रांसपोर्ट सर्विस (Parihar Transport Service) की थी। स्पीड ज्यादा होने के कारण बस दुर्घटना का शिकार हुई है।

बस हादसा Rewa rewa bus accident The Sootr accident bus भीषण बस हादसा Sidhi-Satna सीधी से सतना एक्सीडेंट