रेहान शेख, KHANDWA. खंडवा में सनावद-धनगांव के बीच एक बस हादसे का शिकार हो गई। बस खंडवा से इंदौर जा रही थी और स्टेट हाइवे-27 पर भूतिया नदी में गिर गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से सड़क पर फिसलन थी इसलिए बस असंतुलित होकर नदी में गिर गई। बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे।
ओवरटेक करने की कोशिश में हुआ हादसा
बस ड्राइवर आगे जा रही गाड़ी को ओवरटेक करना चाहता था। बारिश की वजह से सड़क पर फिसलन थी और इसलिए बस नदी में जा गिरी। हादसे में खंडवा के दौड़वा के स्कूल की अतिथि शिक्षक राधा वर्मा की मौत हो गई। हादसे में एक कैलाश नाम के व्यक्ति की भी जान गई है। कैलाश रोशिया के रहने वाले थे।
प्रशासन ने फौरन किया रेस्क्यू
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने फौरन रेस्क्यू टीम भेजी। खंडवा और सनावद अस्पताल से एंबुलेंस बुलाई गईं। ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को रस्सी के सहारे बाहर निकाला गया। राहत की बात रही कि नदी में पानी कम था इसलिए ज्यादा जनहानि नहीं हुई। यात्री बस की खिड़कियों से बाहर निकले। कलेक्टर अनूप कुमार सिंह और एसपी विवेक सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे।