New Update
/sootr/media/post_banners/f5084a79d2908b50a1ad7f754a6885d2d83460448f181c1fcb63f4e4ee1d2b2d.jpg)
Chhatarpur, छतरपुर जिले के ओरछा रोड थाना अंतर्गत ग्राम हमा के पास गुरुवार को एक बारात से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई । यह बस बड़ा मलहरा से बारात वापस लेकर हमा गांव जा रही थी। तभी छतरपुर महोबा मार्ग में हमा गांव के पास अचानक ड्राइवर द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाने की वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 2 लोगो को मौत हो गई और 20 बाराती घायल हो गए।