Neemuch. जिले के लोड़किया के समीप रविवार सुबह एक बस दुर्घटनाग्रस्त(bus crash) हुई है। यह हादसा अचानक बस के सामने गाय के आने से हुआ है। ड्राइवर ने गाय को बचाने का प्रयास किया और बस पलटी खा गई। दुर्घटना में कई सवारियों को चोट आई हैं, जिन्हें तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्हेड से सीतामऊ चलने वाली दुर्गा बस मनासा-मंदसौर रोड पर लोडकिया के समीप असंतुलित होकर अचानक पलटी खा गई। प्रत्यक्षदर्शियों व सवारियों की मानें तो यह हादसा अचानक गाय के सामने आने से हुआ है। जिस समय यह दुर्घटना हुई उस वक्त बस में करीब 30 से 35 सवारी बैठी थी। दुर्घटना में विरामलाल पिता नरसिंग माली निवासी नाटाराम सीतामऊ, देवकन्या माली विनय माली निवासी अल्हेड, अर्पिता विनय माली अल्हेड, रामप्रसाद बाला माली कयामपुर, गट्टू पति जगदीश गोड़ खजूरी सहित अन्य घायल हुए हैं। जिन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से ईएमटी लोकेश शर्मा, पायलेट चन्द्रकान्त शर्मा ने मनासा के शासकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां इनका इलाज किया गया। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं। दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
NEEMUCH: गाय को बचाने के प्रयास में सवारियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, कई यात्री घायल, अस्पताल में भर्ती
New Update