GWALIOR ग्वालियर से गुजरात जा रही बस राजस्थान में पलटी,तीन की मौत जिनमें दो भिण्ड के रहने वाले

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR ग्वालियर से गुजरात जा रही बस राजस्थान में पलटी,तीन की मौत जिनमें दो भिण्ड के रहने वाले



GWALIOR.  ग्वालियर से गुजरात जा रही एक प्राइवेट यात्री बस राजस्थान के डूंगरपुर में पलट गई । इसमें एक बच्ची सहित तीन यात्रियों की मौत हो गई। मृतकों में दो भिण्ड के रहने वाले थे। इसमें दस से ज्यादा घायल हुए हैं जिनमें ज्यादातर ग्वालियर निवासी है ।





मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गुजरात जा रही प्राइवेट ट्रैवल्स की बस राजस्थान के डूंगरपुर (राजस्थान) में पलट गई। घटना नेशनल हाईवे-48 पर लेहणा घाटी में हुई भारी बारिश के बीच बस अनियंत्रित हो गई और खाई में गिरते-गिरते बची। इस  हादसे में 1 बच्ची समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 10 से ज्यादा यात्री घायल हैं। डूंगरपुर पुलिस के मुताबिक, मृतकों में कल्याण सिंह निवासी भिंड और एक बच्ची निधि (6) की पहचान हुई है। युवक की पहचान नहीं सकी है।





हादसे में ये हुए घायल



हादसे में घायल होने वाले लोगों की पहचान हिना पुत्री इसराज खान निवासी ग्वालियर, गुलिशा (30) पत्नी इसराज खान, निसार (6) पुत्र बहादुर निवासी ग्वालियर, निराली (11) पुत्री बहादुर, गल्लु सिंह (25) पुत्र हिम्मत सिंह निवासी भिंड, मनीषा (20) पत्नी गल्लूसिंह, दंशिका (6) पुत्री कल्याण सिंह निवासी छोटा रायपुर, सावित्री (58) पत्नी रामप्रसाद निवासी ग्वालियर, अमित सोनी (39) पुत्र योग प्रसाद सोनी निवासी भिंड, गिरजा (30) पत्नी बहादुर सिंह निवासी धनोली, संजीव (18) पुत्र अरदास कुशवाह निवासी भिंड, मोहित (20) पुत्र राजकुमार कुशवाह निवासी भिंड के रूप में हुई है। सभी घायलों का बिछीवाड़ा और डूंगरपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



Rajasthan राजस्थान Gwalior ग्वालियर Gujarat गुजरात police पुलिस National Highway Travels ट्रेवल्स नेशनल हाईवे