नवीन मोदी, GUNA. मध्य प्रदेश में लगातार हादसे हो रहे हैं। बीते दो दिन में दो बड़े हादसे में 19 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार दोपहर में गुना के पास सूरत से कानपुर जा रही बस पलट गई। हादसे में 30 मजदूर घायल हुए हैं, जो दीपावली मनाने लौट रहे थे। यात्रियों का आरोप है कि चालक ने शराब पी रखी थी और बस ओवरलोड थी। पुलिस जांच कर रही है। जिले के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत यह घटना घटी। यह बस गुजरात के सूरत से यूपी कानपुर जा रही थी। मिली जानकारी के अनुसार गुना जिले के विवेक पेट्रोल पंप बाईपास पर एक यात्री बस सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार करीब दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए, जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि 52 सीटर बस में 100 ज्यादा सवारी थी,वहीं लगेज भी ज्यादा था, बस रात्रि में एमपी बार्डर पर पहुंची। जहां एक दूसरी बस की सवारियों को भी बैठाया गया। जिससे सवारी लगभग 150 हो गई थी।
लोगों के दबने से चीखपुकार मची
बस रविवार की सुबह जिले के टोल नाके पर पहुंची,वहां लोगो ने नास्ता किया, ड्राइवर ने खाना खाया और शराब भी पी। इसके बाद बस रवाना हुई,लेकिन 10-15 किलोमीटर के बाद लहराने लगी, बस में सवार यात्रियों ने ड्राइवर से बस को धीमी करने को कहा पर वह नही माना और बस लहराते हुए पलट गई। लोगों के दबने से चीखपुकार मच गई। घटना की जानकारी लगते प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ्य महकमा मौके पर पहुंचा। लोगों को बस से निकालते हुए बस को क्रैंन से सीधा किया गया। घटना के सम्बंध में तहसीलदार सिद्धार्थ भूषण ने बताया कि घटना की जानकारी लगते है एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल ने भी घायलों के हाल चाल लेते हुए उन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहीं कम कम घायलों को उपचार के वाद उनके गंतव्य की ओर रवाना किया जा रहा है।