Damoh. दमोह जिले के पटेरा थाना क्षेत्र के कोटा गांव में एक लापरवाह बस चालक ने दो मासूम भाइयों को कुचल दियाए जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक वहां से भाग निकला और गांव में जाकर किसी व्यक्ति के घर में छुप गया। गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पटेरा थाना प्रभारी एसबी मिश्रा मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाला।
खबर मिलने के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने उस घर की घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस आरोपी चालक को लेकर थाने ला रही थी, रास्ते में गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि आरोपी चालक को उनके सुपुर्द किया जाए, क्योंकि वो उसे सजा देना चाहते हैं। पुलिस जैसे तैसे आरोपी चालक को पकड़ कर थाने लाई है।
पटेरा थाना प्रभारी मिश्रा ने बताया कि मृतक राघवेंद्र रैकवार 8 साल और विवेक रैकवार 5 दोनों सगे भाई थे जो सड़क किनारे खेल रहे थे। बस चालक तेज गति से बस लेकर आया और दोनों को कुचल दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर बच्चों का पोस्टमार्टम कराने के लिए पटेरा स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया है।
ताज कंपनी की बस दमोह से पटेरा कोटा होते हुए पन्ना जिले के मोहन्द्रा जा रही थी।
दर्ज किया गया मामला
पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने और गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी चालक का मुलाहजा भी कराया है ताकि यह पता चल सके कि कहीं वह नशे में तो नहीं था। वहीं ऐन त्यौहार पर हुए इस हादसे से पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और बस चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।