DAMOH:दमोह- पन्ना मार्ग पर पलटी यात्रियों से खचाखच भरी बस, 9 से अधिक घायल 

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
DAMOH:दमोह- पन्ना मार्ग पर पलटी यात्रियों से खचाखच भरी बस, 9 से अधिक घायल 

Damoh. दमोह से हटा की ओर जा रही एक यात्री बस दमोह- पन्ना मार्ग पर लुहारी गांव के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 9 से अधिक यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते ही हटा थाना टीआई एचआर पांडेय मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 की मदद से इलाज के लिए हटा सिविल अस्पताल भिजवाया। घायलों को ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई है।जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह  बस क्रमांक एमपी 16 पी 1209 शनिवार दोपहर 11 बजे सवारियां लेकर दमोह से हटा की ओर रवाना हुई थी। बस में काफी अधिक सवारियां भी बैठी थी ओर बस की रफ्तार भी काफी तेज थी। लुहारी गांव के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर  पलट गई। 





चालक और कंडक्टर हुए फरार




बस पलटते ही घायलों ने मदद के लिए चीखना शुरू कर दिया, बस चालक ओर कंडक्टर बस पलटते ही भाग गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी पुलिस ने 9 से अधिक घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। हटा थाने में पदस्थ एएसआई राकेश पाठक ने बताया कि बस चालक  के विरुद्ध  धारा 279, 337 आईपीसी एवं 134 एमबी एक्ट का मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है।


हटा Accident damoh खचाखच भरी बस 9 से अधिक घायल बस पलटी 9 INJURED दमोह न्यूज़ BUS PALTI Damoh News दमोह