Jabalpur. जबलपुर का एक व्यापारी कोलकाता के ठगों के सब्जबाग में ऐसा फंसा कि 15 लाख की रकम से हाथ धो बैठा। कंपनी की डीलरशिप के नाम पर उसके साथ यह ठगी की गई है। व्यापारी की शिकायत पर मदन महल थाने में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सेनेटरी नेपकिन की डीलरशिप के नाम पर ठगी
पुलिस के मुताबिक आदर्श नगर गोरखपुर निवासी नितिन कुमार का राइट टाउन में ऑफिस है। कोलकाता से संजय दास नाम के शख्स ने फोन पर सेनेटरी नेपकिन की डीलरशिप देने का आश्वासन दिया था। जबलपुर और आसपास के जिलों की डीलरशिप देने के झांसे में आकर नितिन ने हामी भर दी। जिसके बाद कोलकाता से संजय दास नाम के शख्स के साथ सान्या सिंह, पीयूष सिन्हा और त्रिपाठी नाम के लोग नितिन के ऑफिस पहुंचे और डील फाइनल कर 15 लाख रुपए बतौर एडवांस ले लिये थे।
एक माह तक माल भेजा फिर दिया धोखा
डीलरशिप के तहत व्यापारी को कोलकाता से एक माह तक तो माल भेजा गया लेकिन फिर माल की सप्लाई बंद कर दी गई। संपर्क करने पर भी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। परेशान होकर व्यापारी ने पुलिस से शिकायत की। इधर पुलिस को जांच में यह पता चला है कि इन्हीं आरोपियों ने ही दमोह नाका में दवा व्यापारी से ढाई लाख रूपए की ठगी की है। जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।