दो बेटियों का गला घोंटकर व्यापारी की पत्नी ने लगाई फांसी, मां और बड़ी बेटी की मौत, छोटी बेटी गंभीर

author-image
Nasir Belim Rangrez
एडिट
New Update
दो बेटियों का गला घोंटकर व्यापारी की पत्नी ने लगाई फांसी, मां और बड़ी बेटी की मौत, छोटी बेटी गंभीर

UJJAIN. जिले से बहुत ही दुखी करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक किराना व्यापारी की पत्नी ने दो बेटियों का गला घोंटकर फांसी लगा ली। पत्नी और बड़ी बेटी (6) की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं छोटी बेटी (3) की हालत गंभीर है। व्यापारी की छोटी जिले अस्पताल में भर्ती है। 



31 अगस्त को किराना व्यापारी घर में पंखे से लटकी मिली पत्नी



किराना व्यापारी सुनील परमार तराना के नाचन बोर चौराहे पर रहता है। घटना के समय वह सुनील घर के सामने अपनी किराने की दुकान में था। 31 अगस्त की रात वह दुकान से वापस घर आया। तो घर की पहली मंजिल पर पत्नी गायत्री (28) पंखे से लटकी हुई थी। साथ ही दोनों बच्चियां हंसिका (6) और प्रियांशी (3) नीचे पड़ी मिलीं। 



पुलिस को क्राइम सीन से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला



घटना की जानकारी मिलते ही तराना पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस तीनों को अस्पताल लेकर गई। डॉक्टर ने गायत्री और दोनों बेटियों को मृत बताया। वहीं प्रियाशी (3) को उज्जैन की जिला अस्पताल में रैफर कर दिया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। साथ ही पुलिस ने केस के चलते गायत्री का मोबाइल जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक महिला के बीमार होने की जानकारी सामने आ रही है। 


आत्महत्या केस उज्जैन Crime News Ujjain Mother killed Daughters Suicide case Ujjain क्राइम न्यूज उज्जैन मां ने की बेटियों की हत्या
Advertisment