MP: ऑक्सीजन बनाने में आत्मनिर्भर बनेगा प्रदेश, 190 प्लांट 30 सितंबर तक होंगे एक्टिव- CM

author-image
एडिट
New Update
MP: ऑक्सीजन बनाने में आत्मनिर्भर बनेगा प्रदेश, 190 प्लांट 30 सितंबर तक होंगे एक्टिव- CM

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM shivraj singh couhan) ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अलग-अलग जिलों में ऑक्सीजन प्लांट (oxygen plant) का लोकार्पण किया। सीएम ने कहा, ''हम सब लोग जानते है कि ऑक्सीजन का महत्व कितना है। कोविड-19 के दौरान एक ही चीज थी जिसके लिए सबसे ज्यादा परेशान रहते थे और वो थी ऑक्सीजन।''

30 सितंबर तक सभी ऑक्सीजन प्लांट एक्टिव

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''मुझे यह कहते हुए खुशी है कि मध्य प्रदेश में 190 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना की जा रही है। 30 सितंबर तक सभी ऑक्सीजन प्लांट एक्टिव कर दिए जाएंगे, जिनसे 221 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन होगा।"

ऑक्सीजन बेड्स की व्यवस्था जारी

प्रदेश के 10 अस्पतालों के कुल 5500 एलपीएम (लीटर प्रति मिनिट) क्षमता के ऑक्सीजन संयंत्रों की शुरुआत करते हुए सीएम ने कहा, ''प्रदेश में ऑक्सीजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के प्रयास जीवन की सौगात की तरह है। स्वास्थ्य विभाग की संस्थाओं में भी बच्चों के इलाज के लिए 320 नए पीडिऐट्रिक आईसीयू बेड्स और 992 नए पीडिऐट्रिक ऑक्सीजन बेड्स की व्यवस्था की जा रही है।''

शिवराज सिंह चौहान SHIVRAJ SINGH CHOUHAN Chief Minister Shivraj मुख्यमंत्री शिवराज The sootr news Oxygen Plant Oxygen Plant MP ऑक्सीजन प्लांट एमपी