MP में चुनाव बहिष्कार: जमीन के पट्टे ना मिलने और सड़क ना बनने से नाराजगी

author-image
एडिट
New Update
MP में चुनाव बहिष्कार: जमीन के पट्टे ना मिलने और सड़क ना बनने से नाराजगी

भोपाल. मध्य प्रदेश में एक लोकसभा और 3 विधासभा सीटों पर शनिवार को वोटिंग (Voting) हो रही है। कई जगह वोटिंग के दौरान वोटरों में नाराजगी दिखी तो कई जगह चुनाव बहिष्कार के साथ EVM में गड़बड़ी की शिकायतें भी मिलीं। खंडवा लोकसभा सीट के लिए वोटिंग जारी है, चार जगह लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। वहीं, बुरहानपुर में 4 जगह EVM खराब हुईं। उधर, सतना के रैगांव वोटिंग सेंटर में तो कांग्रेस प्रत्याशी का नाम और फोटो लगा थैला भी मिला। उधर, खरगोन में इलेक्शन ड्यूटी कर रहे एक कर्मचारी की हार्टअटैक से मौत हो गई।

बुरहानपुर में नारेबाजी

बुरहानपुर के चूना भट्टा इलाके में ज्यादातर SC-ST परिवार रहते हैं। यहां लोगों ने जमीन के पट्टे नहीं मिलने से प्रदर्शन किया। लोगों ने पोस्टर लेकर पट्टे नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए। उधर, नेपानगर के वार्ड क्रमांक 14 चूना भट्टा क्षेत्र के राजीव नगर में मुख्य द्वार पर मतदान बहिष्कार का बैनर लगा दिया। एक साल पहले भी यहां बैनर लगाकर जनप्रतिनिधियों का वार्ड में प्रवेश रोक दिया गया था। इस बार भी युवा, बुजुर्ग, महिला वोटर हाथ में पोस्टर लेकर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी देते नजर आए। 

रोड नहीं बनी तो वोट भी नहीं देंगे

खंडवा के पंधाना विधानसभा के गांव अरदलाकलां में भी ग्रामीणों ने वोटिंग का बहिष्कार किया। लोगों ने कहा कि कई साल से वे सड़क की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं। जब हमारी सुनी ही नहीं जाती तो वोट क्यों डालें। चुनाव का बहिष्कार होने पर प्रशासनिक अफसर ग्रामीणों से बात करने पहुंचे। घंटों समझाने के बाद भी ग्रामीण वोट डालने को तैयार नहीं हुए।

MP The Sootr BOYCOTT Road by-election displeasure Land Lease मध्य प्रदेश में उपचुनाव Death of election Employee कई जगह विरोध कहीं सड़क नहीं बनी कहीं जमीन के पट्टे नहीं मिले