DELHI: सिधिंया को सीट से उठाकर पीछे की कतार में बिठाया, वीडियो आने के बाद कांग्रेस ने ली चुटकी

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
DELHI: सिधिंया को सीट से उठाकर पीछे की कतार में बिठाया, वीडियो आने के बाद कांग्रेस ने ली चुटकी

DELHI. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) के बीजेपी (BJP) में शामिल होने के बाद कांग्रेस (Congress) लगातार उन पर हमले करती रही है...एक वीडियो के जरिए कांग्रेस ने फिर से सिंधिया पर हमला बोला है...दरअसल एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (Vice Presidential candidate Jagdeep Dhankhar) के नामांकन (nomination) के दौरान सामने आया यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है....वीडियो में दिख रहा है कि सिंधिया जिस लाइन  में बैठे हैं वहां से उठकर अचानक पीछे की लास्ट लाइन में चले जाते हैं...कांग्रेस ने इसी को लेकर सिंधिया पर तंज कसा है... कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा (media coordinator Narendra Saluja) ने ट्वीट कर लिखा- उसूलों पर अगर आंच आए तो टकराना जरूरी है….इतना पीछे बिठाये तो उठ कर चले जाना ज़रूरी है… उधर योगेंद्र सिंह ट्वीट को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (former CM Digvijay Singh) ने भी अपने अकाउंट से री-ट्वीट किया है...इसमें लिखा- कांग्रेस के महाराज श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, बीजेपी में इसलिए गए थे कि, कांग्रेस में उन्हें सम्मान नहीं मिल रहा था। अब बीजेपी में 'भाई साहब' कहकर उनका इतना सम्मान है कि वे पहले से ही पीछे बैठे थे, उन्हें इशारों से उठाकर और पीछे भेज दिया जाता है!