GWALIOR : परिवार बाहर ताला लगाकर मंदिर गया लौटा तब तक चोर चुरा ले गए लाखों का माल

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR : परिवार बाहर ताला लगाकर मंदिर गया लौटा तब तक चोर चुरा ले गए लाखों का माल

GWALIOR : आज तड़के शहर के सबसे महत्वपूर्ण व्यावसायिक क्षेत्र फालका बाजार में एक घर से अज्ञात चोर घर का ताला तोड़कर लगभग ढाई सौ ग्राम सोने के जेवरात और लाखों रुपये नकदी सहित लगभग बाइस लाख रुपये का माल चुरा ले गए। चोरों ने यह कारनामा बस इतने समय में कर लिया जब तक परिजन मंदिर से होकर घर लौटे ।



घटना आज सुबह इंदरगंज थाना क्षेत्र के फालका बाजार स्थित हनुमान नगर का है । यह शहर के मध्य में स्थित फालका बाजार की घटना है जहां राम खंडेलवाल का मकान है । इनके ऊपर के हिस्से में उनके भाई रहते हैं जबकि ग्राउंड फ्लोर पर राम खंडेलवाल रहते है । उनके परिवार में बेटी और वे ही घर में थे। उनका अचलेश्वर मंदिर पर प्रसाद का कारोबार है । सुबह पहले वे मंदिर स्थित दुकान पर चले गए जबकि थोड़ी देर बाद उनकी बेटी भी बाहर ताला लगाकर मंदिर में पूजा करने चली गयी जब लौटकर आई तो ताला टूटा हुआ देखा तो ऊपर सो रहे ताऊ को । चोरों ने इत्मीनान से अंदर की अलमारियों,संदूक सभी के ताले तोड़े और उनमें रखे लगभग  ढाई सौ ग्राम सोने के जेबरात और नकदी सब समेट ले गए । कुल चोरी गए सामान और नकदी की लगभग 22 लाख रुपये बताई जा रही है।

      सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक तीन को भी मौके पर बुलाया। पुलिस का कहना है कि आसपास लगें सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं जिनसे चोरों का सुराग मिलने की संभावना है


Achaleshwar Temple फोरेंसिक इंदरगंज थाना Inderganj Police Station व्यावसायिक Forensic thief चोर Commercial अचलेश्वर मंदिर पुलिस police