SHAHDOL: बिलासपुर-शहडोल रूट की रद्द ट्रेनें फिर से दौड़ेंगी, भारतीय रेलवे ने लिया फैसला

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
SHAHDOL: बिलासपुर-शहडोल रूट की रद्द ट्रेनें फिर से दौड़ेंगी, भारतीय रेलवे ने लिया फैसला

Shahdol. ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने लोगों की सहूलियत को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ रद्द गाड़ियों की सेवा बहाल करने का फैसला किया है। रेलवे ने घोषणा की है कि बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर सहित कई ट्रेनों की सर्विस 12 और 13 जुलाई से फिर से शुरू की जाएगी।





इन ट्रेनों का शुरू होगा परिचालन



18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 13 जुलाई से चलेगी।

18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 12 जुलाई से चलेगी।

18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 12 जुलाई से चलेगी।

18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 13 जुलाई से चलेगी।

11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस 12 जुलाई से चलेगी।

11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 13 जुलाई से चलेगी।

22169 रानी कमलापति-संतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस 13 जुलाई से चलेगी।

22170 संतरागाछी से रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 जुलाई से चलेगी।

08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल 11 जुलाई से चलेगी।

08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर 12 जुलाई से चलेगी।





ट्रेन रद्द होने से यात्री थे परेशान



गौरतलब है कि ये वो ट्रेने हैं, जो शहडोल रूट पर चलती हैं, जिन्हें रद्द कर दिया गया था। लेकिन अब एक बार फिर से इन्हें बहाल किया जा रहा है। जिसे लेकर यात्रियों में काफी खुशी है, क्योंकि शहडोल रुट की कई यात्री ट्रेनों को बंद किए जाने से यात्रियों में काफी आक्रोश था। हालांकि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने इसके अलावा भी कई रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू किया है, जो शहडोल रूट से अलग चलती हैं।


shahdol latest news Indian Railway भारतीय रेलवे बिलासपुर शहडोल ट्रेन रूट Bilaspur Shahdol Route train रद्द ट्रेनें फिर दौड़ेंगी रद्द की गईं ट्रेने बहाल Mp news in hindi शहडोल लेटेस्ट न्यूज shahol route trains Canceled trains will run again