कार्रवाई: JEE का पेपर कराने के बदले वसूले 12-15 लाख, इंदौर समेत 19 स्थानों पर CBI के छापे

author-image
एडिट
New Update
कार्रवाई: JEE का पेपर कराने के बदले वसूले 12-15 लाख, इंदौर समेत 19 स्थानों पर CBI के छापे

इंदौर. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने JEE MAIN-2021 में ऑनलाइन परीक्षा में गड़बड़ियां करने के मामले में एफिनिटी (Affinity) कंसल्टेंसी (इंदौर) के डायरेक्टरों, कर्मचारियों समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि JEE (मेन्स) 2021 की ऑनलाइन परीक्षा में एक रिमोट एक्सेस के जरिए पेपर हल कराया था। इसके एवज में कैंडिडेट्स से 12 से 15 लाख रुपए वसूले गए थे। 2 सितंबर को CBI की अलग-अलग टीमों ने इंदौर, पुणे, बेंगलुरु सहित 19 स्थानों पर तलाशी ली। CBI ने 25 लैपटॉप, 30 पोस्ट डेटेड चेक, डिवाइस जब्त की हैं।

बाहर से पेपर हल करवाए जा रहे थे

CBI के मुताबिक, कंपनी उससे जुड़े कर्ताधर्ता बाहरी व्यक्तियों के साथ मिलकर ये गड़बड़ियां करते थे। इसके लिए सोनीपत (हरियाणा) एग्जाम सेंटर था। आरोपी  परीक्षा में एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स को क्वेश्चन पेपर सॉल्व करने की सुविधा दे रहे थे। वे ऑनलाइन रिमोर्ट एक्सेस करके आंसरशीट भर रहे थे। 

टॉप कॉलेज में एडमिशन के नाम पर वसूले पैसे

आरोपी परीक्षा में प्रवेश चाहने वाले देश के कई इलाकों के छात्रों से 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, यूजर आईडी, पासवर्ड और पोस्ट डेटेड चेक ले लेते थे। एनआईटी (NIT) के टॉप कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर यह डील की जाती थी। एक बार प्रवेश हो जाने के बाद वे भारी राशि जमा करते थे। इसके लिए हर कैंडिडेट से 12 से 15 लाख रु. लेते थे। इसे लेकर जांच जारी है।

इंदौर Indore The Sootr सीबीआई का छापा CBI raid 19 cities consultancy company raise lacs jee main 19 शहर कंसल्टेंसी कंपनी एफिनिटी लाखों वसूले जेईई मेन परीक्षा