भोपाल में मध्यप्रदेश नर्सिंग काउंसिल के दफ्तर पहुंची सीबीआई, 3 घंटे तक खंगाले दस्तावेज

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
भोपाल में मध्यप्रदेश नर्सिंग काउंसिल के दफ्तर पहुंची सीबीआई, 3 घंटे तक खंगाले दस्तावेज

BHOPAL. सोमवार को सीबीआई की टीम जवाहर चौक के पास बने मध्यप्रदेश नर्सिंग काउंसिल के दफ्तर पहुंची। आधा दर्जन गाड़ियों से पहुंचे सीबीआई के अधिकारियों ने करीब 3 घंटे तक छानबीन की। इस दौरान काउंसिल के दफ्तर में एंट्री पर बैन लगा दिया गया। बता दें कि हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने मध्यप्रदेश के 37 नर्सिंग कॉलेजों में हुई धांधली की जांच सीबीआई को सौंपी है। हाईकोर्ट ने नर्सिंग कॉलेजों में हुए फर्जीवाड़े के मामलों पर सुनवाई करते हुए 28 सितंबर को सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। मध्यप्रदेश नर्सिंग काउंसिल के खिलाफ लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी।



453 नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने में फर्जीवाड़ा



याचिका में कहा गया है कि मध्यप्रदेश के 453 नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने में फर्जीवाड़ा किया गया है। कई नर्सिंग कॉलेज गाड़ियों के शोरूम और वर्कशॉप में चल रहे हैं, जिनमें न लैब है और न लाइब्रेरी है। प्रदेश के हेल्थ सेक्टर से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया गया है। हाईकोर्ट ने सीबीआई को 3 महीने में पूरे मामले की जांच रिपोर्ट कोर्ट में सौंपने के लिए निर्देशित किया है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 5 जनवरी 2023 को होगी।



इस मामले से जुड़ा मध्यप्रदेश के हजारों छात्रों का भविष्य



आपको बता दें कि मध्यप्रदेश नर्सिंग काउंसिल ने प्रदेश में सत्र 2019-20 में 520 कॉलेजों को संबद्धता दी थी। इन कॉलेज में ग्वालियर के 35 कॉलेज भी शामिल हैं। यह मध्यप्रदेश का बड़ा मामला है और हजारों छात्रों का भविष्य इससे जुड़ा हुआ है। ऐसे में कोर्ट भी इस मामले को लेकर काफी गंभीर नजर आया है।


High Court order cbi raid mp Nursing Council office Nursing colleges fraud case मध्यप्रदेश नर्सिंग काउंसिल में सीबीआई का छापा नर्सिंग कॉलेजों का फर्जीवाड़ा सीबीआई को हाईकोर्ट का आदेश