CBI की MP और महाराष्ट्र में रेड, इंदौर की कंपनी पर 33 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
CBI की MP और महाराष्ट्र में रेड, इंदौर की कंपनी पर 33 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

इंदौर. मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में एक साथ कई ठिकानों पर सीबीआई की टीम ने छापा मारा है। सीबीआई ने इंदौर के कृषि धन सीड्स नामक कंपनी के ठिकानों पर भी रेड मारी। कंपनी पर आरोप है कि उसने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ फंड्स को लेकर धोखाधड़ी की है। ये धोखाधड़ी छोटा मोटी नहीं, बल्कि 33 करोड़ की बताई जा रही है। जिसकी शिकायत बैंक ने CBI से की है। शिकायत के बाद ही सीबीआई ने रेड मारी। शुक्रवार यानी 11 मार्च को सीबीआई की 4 सदस्यीय टीम छापा मारने पहुंची। यहां कंपनी के दफ्तर में दस्तावेजों की जांच की जा रही है। कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में क्या कुछ निकलकर सामने आया है, यह अभी पता नहीं चल सका है। जांच और कार्रवाई के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।


कृषि धन सीड्स seeds company इंदौर सीबीआई का छापा धोखाधड़ी CBI raid in MP छापा fruad रेड Indore raid
Advertisment