RATLAM. जिले के नामली स्थित सेंट जोसेफ कांवेंट स्कूल (St. Joseph Convent School) से वॉशरूम में CCTV कैमरे लगाने का मामला सामने आया है। हैल्पलाइन नंबर (1098) पर जानकारी मिलने के बाद जांच में शिकायत सही निकली। स्कूल प्रबंधन से मामले जवाब मांगा गया है, इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।ॉ
बच्चों ने की हैल्पलाइन नं पर शिकायत
दरअसल, हाल ही में चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) पर स्टूडेंट्स ने स्कूल के वॉशरूम में कैमरे लगे होने की शिकायत की थी। इसके बाद चाइल्ड हैल्पलाइन ने बाल कल्याण समिति (child welfare committee) को मामले की जानकारी दी। समिति अध्यक्ष सुधीर निगम ने त्तकाल कार्रवाई के निर्देश दिए। चाइल्ड हैल्पलाइन प्रभारी प्रेम चौधरी, दिव्या उपाध्याय, लोकेश पाटीदार और नामली थाने से एसआइ महेंद्रसिंह चौधरी, आरक्षक कांता चौहान के साथ सेंट जोसफ स्कूल पहुंचे। जब स्कूल पहुंचकर वॉशरूम का निरीक्षण किया तो वहां कैमरे लगे मिले।
बच्चे स्कूल के नल खराब कर देते हैं- स्कूल प्रबंधन
पूछताछ में स्कूल प्रबंधन ने जवाब दिया कि स्टूडेंट्स वॉशरूम में लगे नल और दीवार को नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए उनकी निगरानी करने के लिए कैमरे लगाए थे। मामले में सेंट जोसफ कांवेंट स्कूल संचालिका सिस्टर निधि का पक्ष जानने के लिए उन्हें कई वार फोन किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।
बाल कल्याण समिति को दी जाएगी रिपोर्ट
चाइल्ड हैल्पलइन के प्रबंधक ने बताया कि स्कूल के वॉशरूम से कैमरे हटवाए गए हैं। प्रबंधन से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। जवाब मिलने के बाद रिपोर्ट बाल कल्याण समिति को सौंपी जाएगी।