सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के निधन से पूरा परिवार सदमे में है। जब पूरा देश सीडीएस रावत की मौत के गम में डूबा था तब भोपाल में उनकी भतीजी बांधवी सिंह को इसका पता भी नहीं था। दरअसल वह 64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैंपियनशिप-2021 खेल रही थीं। अपने बुआ-फूफा को खोने वाली 21 साल की बांधवी सिंह गुरुवार को सभी आठ गोल्ड मेडल जीत लिए हैं।
बुआ-फुफाजी को डेडिकेट किए मेडल
गेम खत्म होने के बाद बांधवी को बुआ और फूफा के निधन की खबर दी गई। ये खबर सुनते ही बांधवी रो पड़ीं। बांधवी को खेल विभाग और सेना की मदद से दिल्ली भेजा गया है। वहां वह अंतिम संस्कार में शामिल होंगी। जीत के बाद बांधवी ने ये मेडल्स अपने बुआ और फूफा को समर्पित कर दी है।
सेरेमनी के बाद रोने लगीं
मैच से पहले उनकी कोच सुमा शिरूर ने उनसे कहा था- ‘आपको हिम्मत से खेलना है।’ मेडल जीतने के बाद बांधवी रोने लगी। मेडल जीतने के बाद कोच ने कहा- ‘आप अंदर से बहुत स्ट्रांग हो। बधाई मुझे आप पर गर्व है।’
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
https://bit.ly/thesootrapp
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube