सीधी : रामपुर नैकिन के CEO दे रहे CM हेल्पलाइन की शिकायत वापस लेने की धमकी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
सीधी : रामपुर नैकिन के CEO दे रहे CM हेल्पलाइन की शिकायत वापस लेने की धमकी

बृजेश पाठक, Sidhi. सीधी की रामपुर नैकिन जनपद पंचायत में CEO तरुण रहंगडाले फरियादी को सीएम हेल्पलाइन की शिकायत वापस लेने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने फरियादी अरुण शेखर त्रिपाठी को व्हाट्सएप मैसेज करके शिकायत बंद करने की हिदायत दी। जब फरियादी तैयार नहीं हुआ तो FIR कराने की धमकी दी।



निर्माण कार्य किए बिना निकाली राशि



रामपुर नैकिन के चोभरा में सरपंच-सचिव ने दर्जनों कार्य ऐसे हैं जिनका बिना निर्माण कार्य कराए ही राशि आहरित कर ली गई। जब इस बात की जानकारी समाजसेवी अरुण शेखर त्रिपाठी को लगी तो उनके द्वारा सरपंच-सचिव से कहा गया कि बिना निर्माण कार्य कराए आप राशि आहरित नहीं कर सकते। जिस पर सरपंच और सचिव मानने को तैयार नहीं थे, जिससे परेशान होकर शिकायतकर्ता अरुण शेखर त्रिपाठी ने जनपद से लेकर जिला पंचायत तक शिकायतें की गई। जब कार्यों की जांच नहीं कराई गई तो थक-हारकर उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करा दी गई। सीएम हेल्पलाइन में शिकायत पहुंचते ही अधिकारी आग बबूला हो गए और शिकायत बंद न कराने पर एफआईआर की धमकी देने लगे।



फरियादी ने कलेक्टर की जनसुनवाई में लगाई गुहार



शिकायतकर्ता ने कलेक्टर से जनसुनवाई में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। इस पर सीईओ तरुण रहंगडाले ने कहा कि फरियादी गलत तरीके से दबाव बनाकर काम करवाना चाहेंगे तो मैं नहीं करा सकता। शिकायतकर्ता अरुण त्रिपाठी द्वारा पशु शेड बनवाए नहीं है और गलत तरीके से भुगतान करवाना चाहते हैं, जो काम हुआ ही नहीं तो भुगतान कैसे करवा दें और हमने सिर्फ शिकायतकर्ता को ये बोला था कि अगर गलत तरीके से शिकायत करेंगे, तो बिल्कुल एफआईआर कराई जाएगी। नियम से आयेंगे तो आपको योजना का लाभ पूरी तरह से दिया जाएगा। 



व्हाट्सएप चैट




रामपुर नैकिन CEO तरुण रहंगडाले और शिकायतकर्ता अरुण त्रिपाठी की व्हाट्सएप चैट।

रामपुर नैकिन CEO तरुण रहंगडाले और शिकायतकर्ता अरुण त्रिपाठी की व्हाट्सएप चैट।




शिकायतकर्ता अरुण त्रिपाठी - सर मैं अरुण त्रिपाठी आपसे मिलना चाह रहा था रामदत्त गुप्ता के आवास में जांच हो गई है। मौके में कहीं भी आवास का निर्माण नहीं हुआ है मनोज सर और पीसीओ त्रिपाठी जी गए थे और मौके में रामदत्त गुप्ता यहां है भी नहीं, चोभरा से दुकान खाली करके अपने गांव शहडोल जिला जा चुके हैं प्लीज सर दोषी पर कार्रवाई की जाए।



सीईओ रामपुर नैकिन - मैंने सुना है कि आप बगैर काम के ही मूल्यांकन करा के अमर सिंह से भुगतान करवाना चाहते हैं। इसलिए दबाव बना रहे हैं। इसी वजह से आपके विरुद्ध एफआईआर की जा सकती है। इस बात का ध्यान रखिएगा। बगैर काम के आप कैसे मूल्याकंन करवाना चाहते हैं ?



मझौली तहसीलदार भी फोन पर धमका चुके हैं



मझौली तहसीलदार सीएम हेल्पलाइन शिकायत के मामले में शिकायतकर्ता विनोद विश्वकर्मा को धमकी दे चुके हैं। फोन पर दी गई कार्रवाई करने की धमकी का ऑडियो वायरल हो चुका है। हालांकि बाद में तहसीलदार ने इसे समझाइश बताया लेकिन सीएम हेल्पलाइन में दर्ज हुई शिकायत को लेकर अधिकारियों की शिकायत वापस लेने दबाव बनाने की करतूत कहीं न कहीं सामने आ ही रही है।

 


MP News मध्यप्रदेश MP sidhi सीधी CM Helpline सीएम हेल्पलाइन मध्यप्रदेश की खबरें complaint शिकायत CEO Rampur Naikin रामपुर नैकिन जनपद पंचायत withdraw