New Update
/sootr/media/post_banners/06f649935b978a23c359ded7b4f0ed3925e8ffb8e92cbd248bb209e6f6dc58af.jpeg)
CHHINDWARA. कांग्रेस के विक्रम अहाके (Vikram Ahake) छिंदवाड़ा के नए मेयर चुने गए हैं। वे बीजेपी के उम्मीदवार से 3547 वोटों से जीते हैं। छिंदवाड़ा नगर निगम में 48 वार्ड हैं। 26 वार्ड में कांग्रेस, 18 वार्ड में बीजेपी और 3 वार्ड में निर्दलीय उम्माीदवार जीते हैं। छिंदवाड़ा नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 18 साल बाद जीत हासिल की है।