New Update
/sootr/media/post_banners/8eb7d04cd5e672cfdfc7e8e369b9f7bc95e1d94327b2f40c6610b347b7f7e576.jpg)
मप्र में गृहनिर्माण सोसाइटियों के जाल में फंसे लोगों को आज तक इंसाफ नहीं मिल पाया है... ऐसी ही इंदौर की नवभारत गृहनिर्माण सोसाइटी है इस सोसाइटी के सदस्य पिछले 30 सालों से प्लॉट के लिए इंतजार कर रहे हैं.. भू माफियाओं ने संस्था पर कब्जा कर वाजिब लोगों को हक मार दिया लेकिन प्रशासन आज तक इसका हल तलाश नहीं सका है। आखिरकार इन्हें कब मिलेगा इंसाफ।