CM HELPLINE: पिछले 12 साल से पानी की टंकी भरने का इंतजार कर रहे 38 हजार लोग

author-image
Vijay Mandge
एडिट
New Update
CM HELPLINE: पिछले 12 साल से पानी की टंकी भरने का इंतजार कर रहे 38 हजार लोग

 जबलपुर के पूर्वी क्षेत्र के करीब 38 हजार लोग पिछले 12 साल से पानी की एक टंकी के भरने का इंतजार कर रहे हैं। नगर निगम 12 साल में इस टंकी में पानी ही नहीं पहुंचा पाया है। महर्षि अरविंद वार्ड, रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड, खेरमाई वार्ड में रहने वाले लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए साल 1974 में इस टंकी का निर्माण किया गया था। साल 2010 तक टंकी में पानी भरता रहा लेकिन इसके बाद टंकी में कभी पानी ही नहीं भरा गया। टंकी में पानी न पहुंचने की वजह से इन तीनों वार्डों में पानी की हमेशा किल्लत बनी रहती है। लोग दूर से पानी लेकर आते हैं। टंकी भरवाने के लिए स्थानीय निवासियों ने कई बार शिकायतें की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। रहवासी 14 बार सरकारी सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत कर चुके हैं लेकिन हालात नहीं सुधरे।