CM शिवराज का स्टूडेंट्स से संवाद, एग्जाम और रिजल्ट को लेकर देंगे टिप्स

author-image
एडिट
New Update
CM शिवराज का स्टूडेंट्स से संवाद, एग्जाम और रिजल्ट को लेकर देंगे टिप्स

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 'मामा' नाम से मशहूर हैं। बच्चों के प्रति सीएम का लगाव शुरू से ही रहा है। वह समय-समय पर बच्चों और युवाओं से संवाद करते रहते हैं। इसी कड़ी में सीएम शिवराज बुधवार यानी आज बच्चों और युवाओं से रूबरू होंगे। कार्यक्रम में 16 लाख से ज्यादा छात्र जुड़ेंगे जिन्हें सीएम शिवराज एग्जाम और रिजल्ट को लेकर उपयोगी मंत्र देंगे। 



16 लाख से ज्यादा छात्र जुड़ेंगे



15 अप्रैल के बाद से कॉलेजों में एग्जाम शुरू हो जाएंगे। ऐसे में इन एग्जाम और उसके बाद आने वाले रिजल्ट से पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान युवाओं से संवाद करने जा रहे हैं। यह कार्यक्रम भोपाल के मिंटो हॉल में होगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 16 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों से वर्चुअल और लाइव ब्रॉडकास्टिंग के माध्यम से चर्चा करेंगे.



शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का होगा शुभारंभ



इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रशिक्षण कार्यक्रम और व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की पुस्तिका और स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना की पत्रिका का विमोचन भी किया जाएगा।



पहले भी कर चुके हैं संवाद



कोरोना महामारी के बाद स्कूल-कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के खुलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों से संवाद किया था। इस वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों से संवाद किया था। यह संवाद कोरोना महामारी के कारण बनी विपरीत परिस्थितियों में स्कूलों के खोले जाने के दृष्टिगत विद्यार्थियों के संबल में वृद्धि पर केंद्रित था।


भोपाल न्यूज Madhya Pradesh News in Hindi मध्यप्रदेश न्यूज हिंदी CM Shivraj advice to youth CM Shivraj meet children एमपी बोर्ड परीक्षा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एग्जाम और रिजल्ट पर सेमिनार विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ बच्चों से बात करेंगे सीएम शिवराज Vivekananda Career Guidance Cell