एक्शन मूड में CM, अवैध शराब की सूचना पर अधिकारियों को फटकारा, जरूरी निर्देश दिए

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
एक्शन मूड में CM, अवैध शराब की सूचना पर अधिकारियों को फटकारा, जरूरी निर्देश दिए

Bhopal. मुख्यमंत्री ने अवैध शराब की बिक्री को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है। नरसिंहपुर और रायसेन जिले की समीक्षा बैठक में सीएम ने अधिकारियों से पूछा- मेरे पास अवैध शराब बिकने की खबरें आ रही हैं, आप वहां क्या कर रहे हैं ? उन्होंने स्मैक के खिलाफ अभियान चलाने की भी बात कही। इसके अलावा सीएम ने नरसिंहपुर की तुअर दाल की मार्केटिंग और ब्रॉडिंग का प्रोग्राम बनाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा, यह दाल भारत में धूम मचा सकती है, कोशिश है कि नरसिंहपुर की दाल को जीआई टैगिंग मिल जाए। नरसिंहपुर की दाल को प्रमोट करने के लिए 2 जून को बायर-सेलर मीट भी कराने का फैसला लिया है।



स्मैक के खिलाफ चलेगा अभियान



समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई। सीएम ने अधिकारियों को फटकारते हुए कहा कि अवैध शराब की बेचे जाने की खबरें आ रही हैं, इसपर फौरन एक्शन लें। साथ ही उन्होंने स्मैक के खिलाफ सामाजिक अभियान चलाने के भी निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि एक जिला एक उत्पाद के तहत नरसिंहपुर के लिए तुअर दाल का चयन किया है। इसके लिए ज्यादातर पैरामीटर भी पूरे किए हैं। दाल 150 रुपए किलो के हिसाब से बिक रही है। 2 जून को बायर-सेलर मीट करवाने वाले हैं।




— TheSootr (@TheSootr) May 25, 2022



नरसिंहपुर-रायसेन जिले की समीक्षा



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन और नरसिंहपुर जिले की सुबह समीक्षा की। बैठक में रायसेन के औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप में पानी की समस्या का मामला सामने आया। सीएम ने बैठक में अर्बन डेवलपमेंट के प्रमुख सचिव को जोड़ने के निर्देश दिए। सीएम ने उनसे सवाल किया है कि मंडीदीप में पेयजल की समस्या क्यों हैं ? पीएस ने जवाब दिया कि ठेकेदार काम सही नहीं कर रहा था, दूसरे ठेकेदार को काम दिया है।



सीएम ने दिए जरूरी निर्देश



बैठक में सीएम ने निर्देश दिए कि लगातार मॉनिटरिंग करें। ठेकेदार जो काम नहीं कर रहा उसे ब्लैक लिस्ट करें। सीएम ने रायसेन जिले में पेयजल की स्थिति की रिपोर्ट तलब की है। सीएम ने कहा कि जिले की पूरी रिपोर्ट भेजें कि कितनी योजनाएं बंद हैं। सीएम ने आगे कहा कि रायसेन में ट्रांसफॉर्मर बदलने की शिकायत मिली है। सीएम ने ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।


भोपाल न्यूज रायसेन नरसिंहपुर समीक्षा सीएम शिवराज ने की समीक्षा सीएम शिवराज सिंह चौहान मीटिंग मध्यप्रदेश न्यूज हिंदी cm shivraj review cm shivraj meeting bhopal cm shivraj raisen district सीएम शिवराज सिंह चौहान CM Shivraj Mp news in hindi Bhopal Latest News