/sootr/media/post_banners/77c2376408470cde129952ee86c1e8bece4b7d834898d328155d76130bad6dcc.jpeg)
भोपाल. पेपर लीक के आरोपों के खिलाफ सीएम शिवराज सिंह चौहान के ओएसडी लक्ष्मण सिंह मरकाम ने FIR दर्ज कराई है। ये एफआईआर कांग्रेस नेता केके मिश्रा, जय युवा आदिवासी संगठन के संयोजक आनंद राय और अन्य के खिलाफ दर्ज हुई है। एट्रोसिटी एक्ट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया है। ओएसडी ने षड्यंत्र फैलाने और छवि धूमिल करने का आरोप लगाकर FIR दर्ज कराई है। यह मामला राजधानी भोपाल के अजाक थाने में दर्ज हुआ है। दरअसल, एमपी कांग्रेस ने प्राथमिक पात्रता शिक्षक वर्ग-3 (TET) में धांधली का आरोप लगाया था। विपक्ष के नेताओं का आरोप है कि ऑनलाइन परीक्षा का प्रश्न पत्र सीएम के ओएसडी के मोबाइल में मिला है। इसके फोटोज भी सामने आए हैं। विपक्ष के नेताओं ने इसकी जांच कराने की मांग की थी।
यह है पूरा मामला: कांग्रेस ने कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑनलाइन मध्य प्रदेश प्राथमिक पात्रता शिक्षक वर्ग-3 की परीक्षा में चहेतों को भर्ती कराने के लिए प्रश्न पत्र लीक करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस का आरोप है कि ऑनलाइन परीक्षा का प्रश्न पत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ओएसडी लक्ष्मण सिंह मरकाम के मोबाइल में मिला है। इसके बाद कांग्रेस ने इस मामले की सीएम से जांच कराने की मांग की थी। बता दें कि पिछले दिनों मोबाइल का स्क्रीन शॉट वायरल हुआ था, जिसमें परीक्षा का प्रश्न पत्र था। ये स्क्रीन शॉट उस समय वायरल हुए थे, जब पेपर चल रहा था।
कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप: MP कांग्रेस के मीडिया प्रभारी के.के. मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में प्राथमिक पात्रता शिक्षक वर्ग-3 की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक कर अयोग्य और चहेतों को भर्ती करने का खेल चल रहा है। उन्होंने कहा कि जब परीक्षा ऑनलाइन हो रही है, इसमें मोबाइल फोन पूरी तरह वर्जित है तो मुख्यमंत्री के मौजूदा ओएसडी लक्ष्मण सिंह मरकाम के मोबाइल में 25 मार्च का संपन्न 35 पृष्ठीय प्रश्न पत्र और आंसर शीट कैसे पहुंची। उनका मोबाइल तुरंत जब्त कर निष्पक्ष जांच कराई जाए। इन्हीं आरोपों पर लक्ष्मण सिंह मरकाम थाने पहुंचे और उन्होंने मामला दर्ज करवाया।
धन्यवाद सरकार,अन्य मामलों में मुझे डरा/खरीद नहीं पाए तो अब एट्रोसिटी एक्ट का दुरुपयोग,FIR ! मुझे खुशी होती इसके पहले शिक्षक भर्ती वर्ग-3 परीक्षा धांधली को लेकर दोषियों के खिलाफ FIR होती? "सच व भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने से न तब डरा था न अब डरूंगा" @ChouhanShivraj @OfficeOfKNath
— KK Mishra (@KKMishraINC) March 27, 2022
FIR पर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया: के.के. मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- 'धन्यवाद सरकार, अन्य मामलों में मुझे डरा/खरीद नहीं पाए तो अब एट्रोसिटी एक्ट का दुरुपयोग, FIR ! मुझे खुशी होती इसके पहले शिक्षक भर्ती वर्ग-3 परीक्षा धांधली को लेकर दोषियों के खिलाफ FIR होती? सच व भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने से न तब डरा था न अब डरूंगा' वहीं, व्यापमं घोटाले के व्हिसिल ब्लोअर आनंद राय ने कहा कि मैं झूठी FIR से डरने वाला नही हूं, बेरोजगारों की आवाज उठाता रहूंगा। घोटाले उजागर करता रहूंगा। एट्रोसिटी एक्ट के Misuse का अप्रतिम उदाहरण है।
मैं झूठी FIR से डरने वाला नही हूँ, बेरोजगारों की आवाज उठाता रहूँगा, घोटाले उजागर करता रहूंगा,एट्रोसिटी एक्ट के Misuse का अप्रतिम उदाहरण है @CMMadhyaPradesh @BhimArmyChief @VTankha @digvijaya_28 @OfficeOfKNath @KapilSibal @ANTIMMUZALDA @ashish2612 @aajtak @DainikBhaskar
— Office Of Dr Anand Rai (@anandrai177) March 27, 2022
पुलिस ने ये कहा: भोपाल अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण थाने के एसीपी नितिन बघेल ने बताया कि उप सचिव लक्ष्मण सिंह बघेल एक आवेदन लेकर आए थे, जिसमें उन्होंने बताया कि 26 मार्च को सोशल मीडिया पर परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक करने को लेकर उनके नाम से कुछ सामग्री अपलोड की गई थी। इससे वह अपमानित महसूस कर रहे हैं। पुलिस ने आवेदन के आधार पर अलग-अलग धाराओं और एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले में केके मिश्रा और आनंद राय को आरोपी बनाया गया है।