MP: सीएम शिवराज ने माना एमपी में आ गई कोरोना की तीसरी लहर, संदेश में कहा ये

author-image
एडिट
New Update
MP: सीएम शिवराज ने माना एमपी में आ गई कोरोना की तीसरी लहर, संदेश में कहा ये

एमपी में जिसका डर था वही हुआ। प्रदेश में बेलगाम हुए कोरोना के चलते लगातार केस में बढ़ोतरी हो रही है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शनिवार को माना है कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर आ गई है। मुख्यमंत्री ने नए साल पर वीडियो संदेश जारी कर कहा कि तीसरी लहर का मुकाबला जन सहयोग से करना है। 



नए साल के साथ तीसरी लहर का आगमन 

सीएम ने कहा कि आवश्यक व्यवस्थाएं बना ली गई हैं, लेकिन सभी को सजग और सतर्क रहना है। संक्रमण को रोकने के लिए अनुकूल व्यवहार करना है। नए साल में समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश के निर्माण के संकल्प को और आगे बढ़ाना है। मुख्यमंत्री ने जनता को नए साल की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नए साल में, नए संकल्प, नई उमंग और नए उत्साह के साथ आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण करना है।




— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 1, 2022



सरकार की ढील और लोगों की लापरवाही पड़ सकती है भारी 

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 124 नए केस मिले हैं। इसके अलावा 10 केस ओमिक्रॉन के हैं। खास बात ये है कि लगातार केस बढ़ रहे हैं लेकिन लोग अभी भी लापरवाही करने से नहीं चूक रहे। दूसरी लहर से भी लोगों ने सबक नहीं लिया। न तो मास्क पहन रहे हैं और ना ही सरकार सख्ती कर रही है। हद तो यह है कि भीड़ भाड़ वाले इलाकों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा। प्रदेश में केस बढ़ने के साथ ही अब प्रदेश में पाबंदियों बढ़ने को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है।


Madhya Pradesh corona case CM Omicron Third Wave Shivraj singh chohan covid in mp