REWA: सीएम शिवराज पर विधानसभा अध्यक्ष के पूर्व सचिव अवधेश तिवारी का गंभीर आरोप, बोले- 35-35 करोड़ में खरीदे कांग्रेस के विधायक

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
REWA: सीएम शिवराज पर विधानसभा अध्यक्ष के पूर्व सचिव अवधेश तिवारी का गंभीर आरोप, बोले- 35-35 करोड़ में खरीदे कांग्रेस के विधायक

अविनाश तिवारी, REWA. मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के पूर्व सचिव अवधेश तिवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल, अवधेश ने मुख्यमंत्री पर कांग्रेस के विधायकों को खरीदकर विपक्ष की सरकार गिराने के आरोप लगाए हैं। इन दिनों अवधेश का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे गंगेव जनपद अध्यक्ष पर भी ये आरोप लगा रहे हैं।



सत्ता के लिए ऐसी ट्रेडिंग करते हैं शिवराज..?



विधानसभा अध्यक्ष के पूर्व सचिव के भाषण का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अवधेश ने CM शिवराज पर 35-35 करोड़ में विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया है। अवधेश ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी ने अपनी सरकार बनाने के लिए जनता की चुनी हुई (कांग्रेस) सरकार को ट्रेडिंग करके गिराया। साथ ही रीवा के गंगेव जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी पर भी सवाल उठाए। 



अध्यक्ष के पूर्व सचिव का ऑडियो वायरल



अवधेश तिवारी ने विकास तिवारी के बारे में कहा है कि 3 करोड़ में गंगेव का जनपद अध्यक्ष बना है। वायरल ऑडियो में विधानसभा अध्यक्ष के पूर्व निजी सचिव अवधेश तिवारी ने कहा है कि पहले जनता से उस पैसे की वसूली होगी। साथ ही खुद को बेदाग, ईमानदार विकास करने वाला व्यक्ति बताया है। ये सारी बातें अवधेश ने 15 अगस्त को ग्राम पंचायत सूरा में ध्वजारोहण के बाद कहीं थीं।


BJP Vidhansabha adhyaksh बीजेपी कांग्रेस Girish Gautam CONGRESS CM Shivraj Singh Chouhan विधानसभा अध्यक्ष मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अवधेश तिवारी गिरीश गौतम Avdhesh Tiwari