Bhopal. भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में ग्रामीण जनजातीय तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम (Rural Tribal Technical Training Program) आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) पहुंचे। उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि हमने एक योजना बनाई है मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, उसमें हमने जनजातीय बेटा-बेटियों के लिए एक अलग कॉम्पोनेंट रखा है। ग्रामीण जनजातीय तकनीकी प्रशिक्षण में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कलाकारों के साथ ढोल बजाकर नाचे।
'ग्रामीण जनजातीय तकनीकी प्रशिक्षण' का शुभारंभ #Bhopal https://t.co/YXSVsOlgUW
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) May 13, 2022
मैं संकल्प लेता हूं कि मध्य प्रदेश में हम सब मिलकर इस प्रकल्प को सफल बनाएंगे।
मध्यप्रदेश में तेजी से निवेश आ रहा है और हमको कई ऐसे बेटे बेटियों की जरूरत है जो स्किल्ड हों। लेकिन गांवों में भी काम मिले इसका प्रबंधन जरूर करेंगे।
मैं शुभकामनाएं भी देता हूं, हम सहयोग भी मिलकर करेंगे। pic.twitter.com/F6YfZDhNnr
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 13, 2022
मोदी मैन ऑफ आइडियास- शिवराज सिंह
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि कौशल चाहिए हाथ में, काम की कमी नहीं है। हाथों में कौशल आ जाएगा तो तुम काम करने वाले होगे। मध्यप्रदेश में हमने अभियान चलाया की गौरव दिवस मनाओ। इसके आश्चर्यजनक परिणाम रहे। 4000 गांवों में गौरव दिवस मनाया गया। गांव के लोगों ने तय किया कि हमारा गांव स्वच्छ रहेगा। व्यर्थ बिजली नहीं जलाएंगे। आंगनबाड़ी की देखरेख करेंगे। किसानों ने तय किया कि गांव का कोई बच्चा कुपोषित नहीं रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैन ऑफ आइडियास हैं। सौभाग्य से देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला है, जो विजनरी भी हैं और विजन को पूरा करने के लिए जिनके पास आइडिया भी हैं।
हमने एक योजना बनाई है मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना उसमें हमने जनजातीय बेटा-बेटियों के लिए एक अलग कॉम्पोनेंट रखा है। उनको लोन की गारंटी और इंटरेस्ट सब्सिडी देकर उनका एक वर्कशॉप खुल सकता है।
कौशल चाहिए हाथ में, काम की कमी नहीं है। हाथों में कौशल आ जाएगा तो तुम काम करने वाले होगे। pic.twitter.com/BcOGwOZ1lH
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 13, 2022
लड़कियों की भागीदारी बढ़ाएं- शिवराज सिंह
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का नाम लेते हुए कहा कि इस आयोजन में एक कमी लग रही है। इस ट्रेनिंग में भांजियां भी होनी चाहिए थी। हमें इस कमी को दूर करना चाहिए। बीजेपी के महामंत्री बीएल संतोष ने कहा कि हमारे देश में समाज और प्रशासन समांतर रूप से चलते हैं। प्रशासन को बहुत बार ठेकेदार चलाते हैं, सरकार नहीं चलाती। ऐसे में समाज और प्रशासन, समाज और सरकार की योजनाएं नजदीक आना चाहिए। समाज परिवर्तन करना आसान नहीं है।
मध्यप्रदेश में तेजी से निवेश आ रहा है। मेरे बेटे-बेटियों, शहर में तो तुम्हें काम मिलेगा ही, गांव में भी रहने वाले युवाओं को रोजगार मिले, हम यह सुनिश्चित करेंगे।
भोपाल में 'ग्रामीण जनजातीय तकनीकी प्रशिक्षण' का मा.श्री @blsanthosh जी के साथ शुभारंभ किया।https://t.co/UPourSXBgB https://t.co/K8jUT7i3zt pic.twitter.com/eD847nLW5o
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 13, 2022
महामंत्री बीएल संतोष ने की सीएम की तारीफ
बीजेपी के महामंत्री बीएल संतोष ने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे बीच में बहुत सारे नेता होते हैं, इनमें कुछ परिश्रमी होते हैं। कुछ लोग संवेदनशील होते हैं। कुछ लोग विकास के प्रति प्रतिबद्ध रहते हैं। कुछ लोग जन नेता होते हैं। लेकिन सीएम शिवराज में ये सभी बातें हैं। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में हो रहे इस कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, राष्ट्रीय महामंत्री बी.एल.संतोष, सांसद वी.डी.शर्मा और राष्ट्रीय अध्यक्ष जनजातीय मोर्चा समीर उरांव भी शामिल है।