INDORE: 1 दिन पहले कांग्रेसी नेता ने बंगाली ब्रिज के नीचे उद्घाटन में देरी पर उठाए सवाल, आनन-फानन में सीएम का बना प्रोग्राम

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
INDORE: 1 दिन पहले कांग्रेसी नेता ने बंगाली ब्रिज के नीचे उद्घाटन में देरी पर उठाए सवाल, आनन-फानन में सीएम का बना प्रोग्राम

INDORE. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) 12 अगस्त को इंदौर में आकर बंगाली ब्रिज (Bengali Bridge) का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही रोज यहां से गुजरने वाले हजारों वाहन चालकों को राहत मिल जाएगी। फ्लाई ओवर को बने हुए 2 महीने से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन अभी भी यहां से निकलने वाले हजारों वाहन चालकों को रोज परेशान होना पड़ता है।



दो महिने से नहीं हो पा रहा उद्घाटन



इसी को देखते हुए नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष (Municipal Corporation Leader of Opposition) बने चिंटू चौकसे (Chintu Choukse) ने 10 अगस्त की शाम को बंगाली ब्रिज के नीचे खड़े होकर वीडियो बनाकर ट्वीट किया कि सीएम के कारण हजारों लाखों को यहां से परेशान होना पड़ रहा है। बात भोपाल (Bhopal) तक पहुंची और बताया कि उद्घाटन (Inauguration Ceremony) में देरी करना गलत हो सकता है क्योंकि पहले ऑलरेडी चुनाव के चक्कर में आचार संहिता का हवाला देकर ब्रिज का उद्घाटन रुका हुआ था। वहीं बाद में उम्मीद थी कि महापौर के शपथ कार्यक्रम में सीएम आएंगे और इसी दौरान वह बंगाली ब्रिज का उद्घाटन कर देंगे। लेकिन उस कार्यक्रम में नहीं आए इसके बाद से ही लोगों का सब्र टूटने लगा था और कई वाहन चालक वहां से निकलने लगे थे। 



सीएम का कार्यक्रम इस तरह रहेगा



ऐसे में यदि वाहन चालक ब्रिज से निकलना शुरू हो जाता तो बाद में सरकार की भद पिटती। इन सब बातों को देखते हुए भोपाल से तय किया गया कि मुख्यमंत्री 12 अगस्त को शाम को इंदौर आएंगे पहले वह 2 घंटे राजवाड़ा पर तिरंगा यात्रा रैली में शामिल होंगे और शाम को 6:30 बजे बंगाली ब्रिज का उद्घाटन करेंगे।


Chief Minister Shivraj Singh Chouhan इंदौर उद्घाटन समारोह Bhopal नगर निगम नेता प्रतिपक्ष बंगाली ब्रिज Inauguration Ceremony चिंटू चौकसे Chintu Chowkse मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Municipal Corporation Leader of Opposition Bengali Bridge भोपाल Indore